CM शिवराज ने सर्किट हाउस के पार्क में रोपे पौधे, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार की तारीफ की
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर प्रवास के दौरान आज शुक्रवार को भी रोज एक पौधा लगाने के अपने संकल्प का पालन करते हुये सर्किट हाउस परिसर में पीपल और मौलश्री के पौधों का रोपण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पेड़ केवल हमें जीवन ही नहीं देते बल्कि वर्षा जल को अवशोषित कर इसे धरती में पहुँचाते हैं और गर्मियों में इसी पानी को बूंद-बूंद छोड़कर नमी बनाये रखने का काम करते हैं । उन्होंने कहा कि वृक्ष चिड़ियों और पक्षियों का ही नहीं बल्कि कई प्रकार के कीट-पतंगों और जीव-जंतुओं का भी आश्रय स्थल होते हैं। शिवराज सिंह चौहान ने आव्हान किया कि आने वाली पीढ़ी के सुरक्षित जीवन के लिये हर व्यक्ति पौधा लगाना होगा ।
वहीँ मुख्यमंत्री ने वॉक एंड क्लीन तथा कल्याण आयु संस्था के सदस्यों के साथ सर्किट हाउस परिसर में पौधों को रोपण किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जबलपुर दौरे की भी तारीफ की वही फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए कहा हमने अक्षय कुमार की फ़िल्म पृथ्वीराज को टैक्स फ्री किया है।