CM शिवराज उमरिया जिले में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस’ एवं ‘लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए

उमरिया जिले में आयोजित ‘राज्य स्तरीय रोजगार दिवस’ एवं ‘लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगू भाई पटेल समिलित हुए जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज ने संबोधित करते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना के लिए धन्यवाद की पातियां बहनों की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को सौंपी गईं, राखियां भी सौंपीं गई।
हालांकि कार्यक्रम के पूर्व बस दुर्घटना हो जाने के कारण कार्यक्रम में स्वागत एवं सत्कार कार्यक्रम को मुख्यमंत्री शिवराज ने निरस्त किया एवं कार्यक्रम में सम्मिलित हुई बहनों को संबोधित करते हुए लाडली बहना योजना की बात रखी।

मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेश की जनजातीय कलाकार पद्मश्री जोधैया बाई बैगा को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। स्थानीय नागरिक मोहन वर्मन के दो बच्चे अति गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, मुख्यमंत्री ने तत्काल कलेक्टर को आदेश दे दिया कि वह दोनों बच्चों के इलाज की समुचित व्यवस्था करें।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने 1309 एमएसएमई इकाइयों के उद्यमियों को प्रोत्साहन योजना में सिंगल क्लिक से 271 करोड़ 41 लाख रुपए का अनुदान वितरित किया। रोजगार दिवस का राज्यस्तरीय कार्यक्रम है, हमने 2 लाख 26 हजार 647 युवाओं को विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं के लिए 2,114 करोड़ 48 लाख के लोन व 41 लाख का अनुदान वितरित कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियां बोझ न रहें इसलिए मध्यप्रदेश की गरीब बेटियों के विवाह के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना प्रारंभ की। संपत्ति का पंजीयन बहनों-बेटियों के नाम से कराए जाने पर उन्हें पंजीयन शुल्क में छूट दी गई। अब परिवार की संपत्ति बहनों-बेटियों माताओं के नाम होने से उनका सशक्तिकरण हो गया है।