शहीद बीएसएफ जवान के परिवार से मिले सीएम शिवराज, बोले: अब शहीद का परिवार हमारा परिवार है
जबलपुर। भारत और बांग्लादेश की बॉर्डर त्रिपुरा में 19 अगस्त को आतंकी हमले में शहीद हुए बीएसएफ के हेड कांस्टेबल गिरजेश कुमार उद्दे के परिजनों से मिलने सीएम शिवराज सिंह चौहान आज मंडला पहुंचे। मंडला में सीएम शिवराज गिरिजेश कुमार उददे के बीजाडांडी विकासखंड चरगांव स्थित घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। सीएम ने शहीद के बेटे को शासकीय नौकरी देने की बात कही और शहीद की प्रतिमा लगाने के लिए स्थान चिन्हित कर भूमि पूजन किया।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा मैं 19 अगस्त को ही चरगांव आना चाहता था लेकिन मौसम प्रतिकूल होने के कारण नहीं आ सका था। गिरजेश कुमार ने भारत माता की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। पूर्व में हमने तय किया था कि शहीद के परिजनों को 1 करोड रुपए की सम्मान निधि दी जाएगी, अब वह दे दी गई है। बीजाडांडी का जो उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है वह अब शहीद गिरजेश कुमार के नाम से जाना जाएगा। गिरजेश का परिवार सदैव से ही भारत माता की रक्षा करता रहा है पूर्व में इनके पिता ने भी सेना में रहकर भारत माता की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी थी