छिंदवाड़ा में सीएम शिवराज ने लगाया बड़ा आरोप: कमलनाथ सरकार ने छिंदवाड़ा के साथ अन्याय किया, विकास कार्य रोके

भोपाल। गुरुवार को छिंदवाड़ा दौरे पर रहे सीएम शिवराज ने कांग्रेस की 15 महीने की सरकार को जमकर घेरा। सीएम ने जनता को बताया कि कमलनाथ सरकार के कारण छिंदवाड़ा का विकास ठप रह गया। सीएम ने छिंदवाड़ा के रामकोना, सौंसर, दमुआ में जनसभा को संबोधित किया। सौंसर की जनता को वचन दिया कि चाहे कॉलोनियों में मिनी गार्डन बनाने की बात हो, सर्व सुविधा युक्त आंगनवाड़ी, बस स्टैंड बनाने की बात हो जितने भी काम आप लोगों ने सोचे हैं उन्हें पूरा करने में पैसे की कमी नहीं आने दूंगा।

छिंदवाड़ा के रामकोना में सीएम ने कहा प्रदेश में 46 लाख से अधिक लाडली लक्ष्मी है। जिन बेटियों को मैंने गोद में खिलाया था वह बेटियां बड़ी हो गई है कॉलेज में एडमिशन ले रही हैं। उन बेटियों के लिए अब हम दूसरा चरण शुरू कर रहे हैं हम उनके कॉलेज की फीस भी भरवाएंगे। साथ ही उन्होंने सीएम जन सेवा अभियान के बारे में जनता को बताते हुए कहा कि कोई भी गरीब व्यक्ति प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं रहे यह हमारा लक्ष्य है। हम हर पंचायत में शिविर लगाएंगे किसी भी गरीब को भटकने की जरूरत नहीं होगी। अब तक योजनाओं के लाभ के लिए 747 आवेदन मिले हैं जिन्हें जल्द स्वीकृति दी जाएगी। जिन लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है उनके नाम जोड़े जाएंगे। 33 प्रकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं, यह हर पंचायत में लगेंगे।
जनता की भलाई के लिए है सरकारः सीएम
दमुआ में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि हम दमुआ और उन्नारगंज में हर वार्ड में शिविर लगाएंगे ताकि लोगों को आवेदन लेकर दफ्तरों में नहीं जाना पड़े। अधिकारी-कर्मचारी स्वयं वार्डों में जाकर सरकार की जन हितेषी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए लोगों के कार्ड बनाएंगे। सीएम ने लोगों को भरोसा दिलाया कि हमारी सरकार जनता की बेहतरी के लिए है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। सीएम ने कांग्रेस पर प्रधानमंत्री आवास योजना के 400 आवासों को वापस लौटाने का पाप करने की बात कही।
कमलनाथ सरकार ने किया महापुरुषों का अपमान: सीएम
सीएम शिवराज ने सौंसर में कहा कि कमलनाथ ने अपनी सरकार में छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करते हुए उनकी प्रतिमा नहीं लगने दी। मैं जब पहले यहां आया था तब संकल्प लिया था कि मूर्ति लगा कर रहेंगे, अब हम छत्रपति शिवाजी महाराज की विशाल अश्वारोही प्रतिमा लगाएंगे। कमलनाथ ने तो महापुरुषों का अपमान किया जिसे हिंदुस्तान कभी माफ नहीं करेगा। भारत तोड़ने का अपराध सदैव कांग्रेस ने किया जिसके लिए इतिहास कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगा।