सीएम शिवराज ने जलाया हिंदी के नाम दीप, कहा: पीएम मोदी ने देश के मानस को बदलने का काम किया

भोपाल। 16 अक्टूबर का दिन मध्यप्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे अहम दिन होने वाला है। सभी राजनेताओं और जनता में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराए जाने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। इसी क्रम में सीएम शिवराज ने शनिवार शाम दीप जलाकर आतिशबाजी कर प्रदेशवासियों को मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू कराए जाने की बधाई दी। सीएम ने कहा जो काम वर्ष 1947 में हो जाना चाहिए था उसे अब पीएम मोदी के नेतृत्व में किया जा रहा है।
रोशनपुरा में आयोजित एक दीपक हिंदी के नाम कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, मंत्री विश्वास सारंग, हितानंद शर्मा समेत कई दिग्गज नेता और जनता मौजूद रही। सभी ने दीप जलाए और आतिशबाजी कर प्रदेशवासियों को हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू कराए जाने पर बधाई दी और कहा कि कल मध्य प्रदेश एक नए युग में प्रवेश करने जा रहा है। सीएम शिवराज ने बताया कि पीएम मोदी ने इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने का संकल्प लिया था और अब हम उस संकल्प को पूरा करने जा रहे हैं। कुछ मुट्ठी भर काले अंग्रेजों ने यह मानसिकता बना ली थी कि अंग्रेजी के बिना काम नहीं चल सकता, अब हम उस मानसिकता को बदलने जा रहे हैं। जब डॉक्टर अंग्रेजी में अपना पर्चा लिख सकता है तो हिंदी में क्यों नहीं लिख सकता। मैंने सुझाव दिया है कि RX की जगह श्रीहरि लिखें और उसके नीचे दवा का नाम अंग्रेजी के बजाय हिंदी में लिखें।