CM शिवराज ने इंटरनेशनल टोमेटो कॉन्क्लेव-2022 का किया शुभारंभ, गिनाई MP की No.1 उपलब्धियां
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंटरनेशनल टोमेटो कॉन्क्लेव-2022 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम ने टोमेटो प्रोसेसिंग यूनिट के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के हितग्राहियों को प्रतीकात्मक चेक भी भेंट किये। उन्होने इस दौरान कहा कि आज के इंटरनेशनल टमाटो कॉन्क्लेव में को टमाटर के निर्यात, भंडारण, प्रसंस्करण को बढ़ाने के लिए जो प्रयास कर रहे हैं,उन का मैं स्वागत करता हूं। मैं आपको यह आश्वस्त करता हूं कि आप जो सुझाव देंगे उन को लागू करने में मेरी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
भारत का हृदय प्रदेश है मध्यप्रदेश
सीएम ने अपने वक्तव्य में कहा कि मध्यप्रदेश भारत का हृदय प्रदेश है। कृषि के क्षेत्र में विशेषकर पिछले 15 सालों में मध्यप्रदेश ने एक अलग इतिहास रचा है। मध्यप्रदेश में पिछले 10-15 सालों में हमने सिंचाई की सुविधा का विस्तार किया है। बेहतर सिंचाई की सुविधाएं हम अपने किसानों को दे रहें हैं। साढ़े 7 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होती थी वो हमने 10-12 साल में बढ़ाकर लगभग उसका रकबा 43 लाख हेक्टेयर किया है। सिंचाई का सवाल हो, किसानों को समय पर खाद- बीज कीटनाशक इसकी उपलब्धता का सवाल हो। प्रधानमंत्री जी के संकल्प को पूरा करने के लिए, मध्यप्रदेश ने तय किया। हम किसानों की आय दुगनी करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
सीएम ने गिनाई मध्यप्रदेश की न.1 उपलब्धियां
सीएम ने कहा कि हमने कृषि के विविधिकरण पर कई कदम उठाए हैं। मध्यप्रदेश में इसलिए हमारे उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह जी के नेतृत्व में हार्टिकल्चर का रकबा कैसे बढे? उद्यानिकी का रकबा बढ़े, हम केवल फल और सब्जियां पैदा न करे बल्कि उसको हम फूड प्रोसेसिंग से जोड़े। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है, कि अलग अलग 11 एग्रोक्लाइमेटिक जोन हमारे मध्य प्रदेश में हैं। इसलिये अलग अलग तरह की फसले उगाने का काम हम कर रहे हैं । संतरा के उत्पादन में मध्य प्रदेश देश मे न. 1 पर है। धनिया बीज के उत्पादन में भी मध्य प्रदेश देश में नं.1 है। अमरूद, टमाटर, प्याज, फूलगोभी, हरी मिर्च, हरी मटर, नींबू, बंदगोभी, आलू और केला इनमें भी मध्य प्रदेश शीर्ष स्थान पर है। 2 करोड़ 5 लाख 19 हजार हेक्टेयर मे से, 20 लाख 91 हजार हेक्टेयर में हम उद्यानिकी फसलों का उत्पादन कर रहे हैं।
फूड प्रोसेसिंग पर बोले सीएम शिवराज
सीएम ने बताया कि फूड प्रोसेसिंग के लिए आकर्षक नीति बनाई है। हमने एक और कार्यक्रम शुरू किया है, (वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट) एक जिला एक उत्पाद। टमाटर मध्यप्रदेश में बहुतायत में पैदा हो रहा है। मध्य प्रदेश के लगभग 12 जिलों में, एक जिला एक उत्पाद में टमाटर का चयन किया है। मैं जब आपके सामने बैठा हूं तो मैं भी किसान और किसानी में हॉर्टिकल्चर की फसलें भी उगाता हूं। मैंने अनार उगाए, अमरुद उगाए और आम की खेती कर रहा हूं। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि इस साल मैने 9 एकड़ में टमाटर लगाए। आज मैं टोमेटो कांक्लिव में टोमेटो का हिसाब-किताब करके आया हूं। 9 एकड़ में हमारा 766 टन टमाटर निकला है। टमाटर के उत्पादन में हमने रिकॉर्ड बनाया है इसलिए मध्य प्रदेश सरकार की एक बहुत अच्छी नीति हमने फूड प्रोसेसिंग की बनाई है।