CM शिवराज ने भोपाल में ‘ग्रामीण जनजातीय तकनीकी प्रशिक्षण’ का किया शुभारंभ, बीएल संतोष ने की CM की तारीफ
आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ‘ग्रामीण जनजातीय तकनीकी प्रशिक्षण’ का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनजातीय गौरव रानी कमलापति और भगवान बिरसा मुंडा के चरणों में प्रणाम किया और इस अवसर पर सीएम ने लोक कलाकारों के साथ उनके पारंपरिक वाद्य यंत्र को बजाकर संगीत का आनंद लिया। इस दौरान सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में तेजी से निवेश आ रहा है। मेरे बेटे-बेटियों, शहर में तो तुम्हें काम मिलेगा ही, साथ ही गांव में भी रहने वाले युवाओं को रोजगार मिले, हम यह सुनिश्चित करेंगे।
सीएम ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मैन ऑफ आइडियाज हैं। सौभाग्य से देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिलता है जो, विजनरी भी है और विज़न को पूरा करने के लिए उनके पास आइडियाज़ भी है। भारतीय जनता पार्टी की सोच, वैसे तो सभी का विकास हो, लेकिन, जो विकास की दौड़ में पिछड़ गए ऐतिहासिक कारणों से, हम उनको कैसे बाक़ी सबके बराबर लाएं। प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से घर घर अभियान चल रहा है जल जीवन मिशन का अभियान गाँव गाँव घर घर टोंटी वाला नल लगाकर घर में पानी देना है।
बीएल संतोष ने की CM शिवराज की जमकर तारीफ
बीएल संतोष ने कहा कि हमारे बीच में बहुत सारे ऐसे नेता होते हैं, तो कुछ लोग परिश्रमी होते हैं, कुछ लोग संवेदनशील होते हैं, कुछ लोग विकास के प्रति प्रतिबद्धता रखते हैं, कुछ लोग जन नेता होते हैं, तो सब अलग अलग होते हैं। लेकिन कुछ ही लोग हमारे इतिहास में मिलते हैं। सभी विषयों को कुछ लोगों को एक ही व्यक्ति के नीचे हम प्रोफाइल के नाते लिख सकते हैं। कि ये लोकप्रिय भी है, एक विकासशील भी है, एक विजनरी भी है, हार्ड वर्किंग भी है। ये सब जिनके पीछे हम लगा सकते हैं ऐसे हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी।
हाथ में कौशल चाहिए, काम की कमी नहीं
सीएम ने युवाओ को प्रेरित करते हुए कहा कि कौशल चाहिए हाथ में, काम की कमी नहीं है। देखो दो अलग-अलग दृश्य देखने मिलते हैं। एक तरफ हम ऐसी संख्या देखते हैं कि ये जिनके पास जॉब नहीं हैं, रोजगार चाहिए।और दूसरी तरफ उसी समय हमारे पास काम करने वाले लोग नहीं हैं। हाथों में कौशल आ जाएगा, तो तुम काम करने वाले होंगे। जब गांव में काम मिलेगा करेंगे तभी पलायन रुकेगा, भाषण से पलायन नहीं रुकने वाला।
कौशल में कुशल लोगों की जरुरत है हमें- सीएम
सीएम ने उदाहरण देते हुए कहा कि हर घर में मोटर साइकिल है अगर वो बिगड़ जाए तो कौन ठीक करेगा, गांव गांव में बिजली का विस्तार हुआ है मोटर जल जाएं बाइंडिंग कौन करेगा। खेती में कई यंत्र लग रहें हैं उन्हें ठीक करने का काम कौन करेगा। आज मैं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाते यह कह रहा हूं हमें ऐसे लाखों नौजवानों की जरूरत है। जो गांवों यह काम कर सकें। हमने 4 ग्रामीण इंजीनियर की बात की तो हमारे यहां 53 हजार गांव में से हम 2 हजार गांव मान सकते हैं वीरान हैं। 51 हजार गांव में 22 हजार 800 से ज्यादा पंचायतें हैं तो, 2 लाख तो हमें सीधे सीधे चाहिए स्किल्ड मैन पॉवर जिनके हाथों में कौशल हो, वो काम करना जानते हो।
सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में हमने अभियान चलाया की गौरव दिवस मनाओ। आश्चर्यजनक परिणाम हैं इसके। 4000 गांवों में गौरव दिवस मना गांव के लोगों ने तय किया की हमारा गांव स्वच्छ रहेगा, व्यर्थ बिजली नहीं चलाएंगे, आंगनबाड़ी की देखरेख करेंगे। किसानों ने तय किया कि गांव का कोई बच्चा कुपोषित नहीं रहेगा।