इंडिया टीवी के संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए CM शिवराज, कहा- सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस और महात्मा गाँधी का त्रिवेणी संगम हैं PM मोदी
मैं महात्मा गांधी जी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस और सरदार वल्लभभाई पटेल की त्रिवेणी का संगम अगर किसी में देखता हूं तो वह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी में देखता हूं। सरदार पटेल ने जिस तरह देश को एकसूत्र में बांधने का काम किया था वैसे ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश को एकता के सूत्र में बांधा है। यह बातें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली में इंडिया टीवी के संवाद कार्यक्रम में कहीं।
मुख्यमंत्री चौहान मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर इंडिया टीवी द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में बेबाकी से सवालों का जवाब दे रहे थे उन्होंने कहा की एक गौरवशाली, समृद्धशाली और वैभवशाली भारत के नवनिर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आएं हैं। भगवान किसी बड़े उद्देश्य के लिए धरती पर किसी न किसी को भेजता है, मोदी जी आध्यात्मिक और संत प्रवृत्ति के हैं, वे भारत के लिए वरदान स्वरूप हैं।
उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश से अलगाववाद को खत्म करने का काम किया है, सर्जिकल स्ट्राइक से जैसे कदमों से आतंकवाद को करारा जवाब दिया है। प्रधानमंत्री मोदी जी ऊपर से कठोर दिखाई देते हैं लेकिन अंदर से वे संवेदनशील ह्रदय वाले व्यक्ति हैं। वे वसुदेव कुटुंबकम के भाव को चरितार्थ कर रहे हैं। हमें आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया,स्वच्छता को जनआन्दोलन बना दिया यह कोई साधारण व्यक्ति नहीं कर सकता है।
उन्होंने कहा की 2014 में मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला है। आज एक अलग सक्षम और समृद्ध भारत दुनिया के समक्ष खड़ा दिखाई देता है, आज का भारत न किसी से डरता है और न ही किसी को डराता है, लेकिन कोई आँख उठाकर देखे किसी की हिम्मत नहीं।
उन्होंने डबल इंजन की सरकार के फायदे बताते हुए कहा की मोदी जी ने राज्यों का सम्मान बढ़ाया है। नए- नए नवाचारों से प्रदेश को आगे बढ़ने का मार्ग मिला है डबल इंजन की सरकार के कारण ही आज लोगों को आवास मिल रहे हैं, राशन मिल रहा है, मात्रशक्ति वंदना जैसी योजनाओं से राज्यों की जनता लाभान्वित हो रही है, विकास को गति मिली है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते जवाब दिया की कांग्रेस सिर्फ दलाली करती थी, हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है, वह देश को आगे नहीं बढ़ने देना चाहती है। राहुल गाँधी को शर्म आनी चाहिए, वे विदेशी धरती पर जाकर देश का अपमान करते हैं। वे हताश और निराश नेता हैं, आज भी उनकी बुद्धि बच्चों जैसी है। वे सिर्फ गांधी नाम का फायदा उठा रहे हैं जबकि गांधी जी के स्वप्न को असल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा की राहुल गाँधी के होते हुए कांग्रेस को दुश्मन की जरूरत ही नहीं है।
सीएम चौहान ने कहा की मोदी जी ने हमें जनभागीदारी का मंत्र दिया है और हमने मध्यप्रदेश में इस अभियान को आगे बढ़ाया है। एडाप्ट एन आंगनवाड़ी जैसे अभियान संचालित हो रहे हैं।जनता को जोड़कर हम हर समस्या से निजात पा सकते हैं हम उस दिशा भवन तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री मोदी जी नेतृत्व में 5 ट्रिलियन इकोनोमी की तरफ भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री जी ने योग को विश्व में पहुचाया है। प्रधानमंत्री जी केवल भारत को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं। आज दुनिया भर के देश भारत की और देख रहे हैं हम विश्वगुरु की ओर बढ़ रहे हैं।