बाढ़ के हालातों पर अलर्ट मोड में सीएम शिवराज: हवाई सर्वे कर देखी जिलों की स्थिति, विदिशा और गुना में तीन हेलीकॉप्टर से ग्रामीणों को किया जाएगा एयरलिफ्ट
- प्रदेश में अबतक 405 लोगों का किया गया रेस्क्यू, 2300 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया
भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले 48 घंटे से भारी बारिश के चलते कई जगह जलभराव और बाढ़ की स्थिति बन गई है। हर हाल में लोगों को सकुशल बाढ़ से बचाने के लिए सीएम शिवराज युद्ध स्तर पर जुट गए हैं। रविवार से ही सीएम सभी जिलों के कलेक्टरों और आईजी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर स्थिति की जानकारी ले रहे हैं। वहीं सोमवार देर रात राजधानी में बिजली गुल रहने पर सीएम शिवराज खुद पैदल सड़कों पर निकले और मैन लाइन में फॉल्ट सुधार रहे अधिकारियों से चर्चा की। मंगलवार दोपहर सीएम शिवराज ने हवाई सर्वे कर जिलों की स्थिति देखी।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि भोपाल, विदिशा, राजगढ़, गुना, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, जबलपुर समेत मध्य मध्य प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में वर्षा ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए जिसके कारण बांध लबालब भरे हैं। कई बांधों के गेट खोलने पड़े हैं और कई जगह नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। विदिशा जिले में बेतवा और उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं, कई गांव घिरे हुए हैं। गुना में पार्वती नदी भी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है और कुछ गांव में जलभराव की स्थिति है। अब नर्मदा जी में जलस्तर कई जगह कम हो रहा है लेकिन नेमावर जैसे स्थानों पर जल स्तर बढ़ भी रहा है। कल से सीएम लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं, रात को भी सिचुएशन रूम से और आज सुबह भी सारे जिलों से जुड़कर आवश्यक कदम उठाने का प्रयास किया।
निचले स्थान पर रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा
सीएम शिवराज ने बताया कि आगर- मालवा, रतलाम, शाजापुर में भी हम लगातार नजर रखे हुए हैं। निचले स्थान पर जो लोग हैं उन्हें ऊपर बसाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार सबके साथ है। हम राहत और बचाव के कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करने का भी हम भरपूर प्रयास करेंगे।
विदिशा और गुना जिले के 10 गांवों के लोगों को तीन हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया जाएगा
विदिशा में लगातार कई गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहे हैं। विदिशा और गुना जिले के 25 गांव बाढ़ में घिरे हुए हैं। सीएम शिवराज ने बताया कि अभी हमने प्लान किया है कि विदिशा और गुना जिले के 10 गांव में जो लोग घिरे हुए हैं उनको हेलीकॉप्टर के माध्यम से एअरलिफ्ट किया जाएगा और वहां हेलीकॉप्टर भेजे जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 405 व्यक्तियों को जो गांवों में पानी से घिरे हुए थे, उनको रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया है। लगभग 2300 लोगों को सुरक्षित, ऊंचे स्थानों पर पहुंचाया गया है। अकेले विदिशा जिले में ही 18 राहत शिविरों में 1200 लोग रुके हुए हैं और लगातार भोजन और आवश्यक सारी व्यवस्थाएं करने का प्रयास किया जा रहा है।