योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पर एक्शन में सीएम शिवराज, मंच से लगाई कलेक्टर और अधिकारियों को फटकार

शहडोल। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को शहडोल में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। सीएम ने मंच से लोगों से हाथ खड़े करवा कर पूछा कि किन-किन को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कई लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलने पर सीएम ने कलेक्टर, रोजगार सहायक, सचिव और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। अधिकारियों से कहा कि यह आपकी ड्यूटी है कि प्रत्येक हितग्राही को सरकार की जन हितेषी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि आप लोग शिविर लगाओ, गांव-गांव जाकर लोगों को योजनाओं का लाभ दिलवाओ। कार्यक्रम में सीएम ने पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता और खाद्य सामग्री का वितरण किया।

शहडोल जिले के कोटमा में सीएम शिवराज ने मंच से कहा मैं यहां कोई भाषण देने नहीं आया हूं मैं सिर्फ यह बताने आया हूं कि यह सीएम जन सेवा शिविर है यहां हमारे जनप्रतिनिधि और सब साथी नेतागण बैठे हैं। सभी की ड्यूटी है कि शिविर लगाकर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलवाए, हम जनता की सेवा के लिए हैं इसलिए किसानों गरीब बेटा-बेटी महिलाओं को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। जनता की सेवा ही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए मैं रोज चेक करूंगा कि कितने लोगों को लाभ मिला और कितने लोग अब तक वंचित हैं। सीएम ने जिले में लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाए जाने की रिपोर्ट 31 अक्टूबर तक पेश करने के निर्देश दिए।

सभी बहनों को मिले उज्वला रसोई गैस योजना का लाभ: सीएम
कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने बताया कि लाडली लक्ष्मी योजन, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, गरीब कल्याण, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा और उज्जवला जैसी समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिलता रहे यही मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का उद्देश्य है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उज्वला रसोई गैस योजना के लाभ से जितनी भी बहने वंचित रह गई है उन्हें भी लाभ दिलवाया जाए योजना का।
कांग्रेस पर देश को बांटने का आरोप
सीएम ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि आजादी के समय जल्द सत्ता प्राप्ति की चाह में नेहरू-गांधी परिवार ने देश को तोड़ने का अपराध किया। उन्होंने यह भी कहा कि धारा 370 लगाकर कश्मीर को समरस न होने देने का पाप किया। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर से धारा 370 समाप्त करवाई। राहुल गांधी की कांग्रेस में इस समय सब लोग कांग्रेस छोड़ो यात्रा चला रहे हैं। गोवा में तो कांग्रेस के विधायकों ने ही कांग्रेस छोड़ दी। 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने मध्य प्रदेश में विकास के सब काम ठप कर दिए थे।