एक्शन में सीएम शिवराज: झाबुआ एसपी के बाद कलेक्टर की छुट्टी
भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ जिले में 24 घंटे के अंदर दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। सीएम ने अनियमितताओं और रिश्वतखोरी की शिकायत मिलने पर झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। हालांकि अबतक तक उनकी नवीन पदस्थापना का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है, वहीं दूसरी तरफ रजनी सिंह उइके को जल्द ही झाबुआ कलेक्टर बनाए जाने की बात सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान सोमवार को झाबुआ के पेटलावद में चुनावी सभा को संबोधित करने गए थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उनसे शिकायत की थी कि जिले में सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए रिश्वतखोरी करने के साथ ही कई प्रकार की अनियमितता की जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार सुबह झाबुआ कलेक्टर को पद से हटा दिया गया। ज्ञात हो कि सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी को पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों को फोन पर अपशब्द कहने पर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था।