जन्माष्टमी पर कन्हैया की भक्ति में डूबे सीएम शिवराज, बोले: कन्हैया सबका मंगल करेंगे
भोपाल। देश भर में आज बड़े ही धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। सभी धार्मिक स्थलों पर सुबह से लेकर देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा। कई जगह मटकी फोड़ और भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह के श्यामला हिल्स स्थित निवास पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएम शिवराज ने कन्हैया का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया और प्रदेशवासियों के मंगल की कामना की।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज हम सब कन्हैया की भक्ति में लीन होकर सबके आनंद की प्रार्थना करें। मेरी ईश्वर से कामना है कि कन्हैया जी सबके जीवन में और प्रदेश में सुख समृद्धि, रिद्धि सिद्धि प्रदान करें और सब खुशहाल रहे। जनता और जनप्रतिनिधियों से हमेशा निष्काम भाव से एक दूसरे की मदद करने की बात कही। उन्होंने बताया कि कोविड के कारण पिछले 2 वर्ष अनेक पर्व, त्यौहार के कार्यक्रम नहीं हो सके थे। अब जन्माष्टमी पर्व हमें सब भूल कर इस पर्व में आनंदित होने का संदेश दे रहा है। सीएम ने बताया कि वैभवशाली भारत के निर्माण के लिए हम सब मिलकर कार्य करें। उन्होंने प्रदेशवासियों को श्री कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी।
सीएम ने भक्ति गीत गाकर बांधा समा
कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं भक्ति गीत गाकर समां बांध दिया, उनके द्वारा भक्ति गीत गाते ही लोग कन्हैया की भक्ति में झूमने लगे। वहीं प्रदेश के कलाकार दल ने भगवान कृष्ण की स्तुति में अनेक भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मंत्री विश्वास सारंग,भोपाल महापौर मालती राय, विधायक कृष्णा गौर अन्य विधायक, निगम मंडल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और नागरिक मौजूद रहे।