CM शिवराज ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया
भोपाल- राजधानी के रविंद्र भवन में मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा में मेधावी सूची में शामिल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने हायर सेंकडरी की परीक्षा में स्कूल में टाप करने वाले विद्यार्थियों को ई-स्कूटी देने की घोषणा की। इसमें लड़के व लड़कियां दोनों शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने मेधावी विद्यार्थियों के साथ-साथ यूपीएससी में चयनित प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया। सीएम शिवराज ने मेधावी विद्यार्थियों और यूपीएससी चयनितों से संवाद भी किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यूपीएससी में चयनित विद्यार्थी जितने खुश हैं, उनसे ज्यादा मैं खुश हूं। यूपीएससी में तीन साल पहले मध्य प्रदेश से 15 से 20 विधार्थी चयनित हुए हैं। इस साल 53 विद्यार्थी चयनित हुए हैं। मध्यप्रदेश पीछे नहीं रहने वाला है। ऐसे विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। पिछले साल यूपीएससी में 39 विद्यार्थियों को यूपीएससी में चयनित होने पर सम्मानित किया था। यूपीएससी चयनितों से मुख्यमंत्री ने कहा कि सफलता के बाद अहंकार नहीं करना, बल्कि देश और समाज के लिए कार्य करें। आपके लिए दुनिया का कोई भी काम मुश्किल नहीं है। असफलता से घबराएं नहीं।
यूपीएससी में 26 वीं रैंक प्राप्त गुंजीता अग्रवाल ने कहा कि अपने माता-पिता की हमेशा रिस्पेक्ट करें आपको उनसे सपोर्ट मिलेगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी एनसीसी और एनएसएस और कम्युनिटी से जुड़े। उन्होंने कहा कि अगर आप मेहनत करोगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी।
यूपीएससी में 49 वां स्थान लाने वाली संस्कृति सोमानी ने कहा कि मैं अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को देना चाहती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को मूल मंत्र दिया कि मन के हारे हार है, मन के जीते जीत। समाज सेवा व देश सेवा के कारण। सिविल सर्विसेज से जुड़ी।
गौरतलब है कि इस वर्ष 700 से अधिक विद्यार्थी राज्यस्तरीय व जिला स्तरीय मेधावी सूची में शामिल हैं।