एमपी में हुआ संपूर्ण कायाकल्प अभियान का शुभारंभ, सीएम ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने वाली स्वास्थ्य संस्थाओं को किया सम्मानित
भोपाल। मध्यप्रदेश में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली स्वास्थ्य संस्थाओं को आज सम्मानित किया गया। कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में आयोजित कायाकल्प अवार्ड कार्यक्रम में मिशन सेहत के अंतर्गत 55 करोड़ रूपये की राशि शासकीय संस्थाओं के प्रभारियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित की गई। सीएम ने मंच से ही लोगों से प्रिकॉशन डोज लगवाने की बात कही।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा अगर दुनिया में पीड़ित मानवता की सबसे बड़ी सेवा कोई करते हैं वह डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, वार्ड बॉय और हमारे सारे स्वास्थ विभाग के कर्मचारी करते हैं। सच में इससे बड़ा पुण्य कोई नहीं है। भगवान के बाद अगर दुनिया में दूसरा कोई है तो, वह डॉक्टर है। हम नंबर 2 नहीं रहेंगे स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी, अस्पताल की व्यवस्थाओं के क्षेत्र में भी, हम नंबर 1 बनेंगे यह हम सबका संकल्प है।
अस्पताल में जाने वाले लोगों को बेहतर तरीके से गाइड करें: सीएम
कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि हर व्यक्ति को अस्पताल में सम्मान के साथ गाइड किया जाना चाहिए। अभी कई बार कोई व्यक्ति अस्पताल जाता है तो ऐसा लगता है कि इसकी अटकी है इसलिए यह आया है तो ढंग से बात नहीं होती, आधा दिल वहीं टूट जाता है। इसलिए सब अस्पतालों में जरूरी है हेल्पडेस्क ताकि व्यक्ति वहां से प्रेम पूर्वक गाइड हो जाए कि ब्लड टेस्ट यहां होगा, बाकी पैथोलॉजी टेस्ट यहां होंगे आदि।