CM शिवराज ने यादव समाज को दी कई सौगातें

इंदौर-आज देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में यादव समाज कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा समाज से जुड़ी प्रतिभाओं को सम्मानित किया और अपना संबोधन दिया मुख्यमंत्री ने कहा कि यादव समाज का देश के विकास में बड़ा योगदान है। समाज ने खेती-किसानी, दुग्ध उत्पादन, गो-पालन, देश की सुरक्षा, खेल, शिक्षा, व्यापार-व्यवसाय सहित विकास के हर क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
वैसे मुख्यमंत्री शिवराज का अंदाज निराला तो माना ही जाता हैं पर उनका सहज स्वभाव भी सबको पसंद आता हैं और शिवराज अच्छे को अच्छा कहने से भी गुरेज नही करते हैं चाहे वो अपनी विचारधारा का न भी हो। इसी तरह कार्यक्रम में मप्र के कद्दावर नेताओं में शुमार कांग्रेस पार्टी के नेता सुभाष यादव के लिए कहा कि आज स्व. सुभाष यादव जी को भी प्रणाम करता हूं। उन्होंने सचमुच में मध्यप्रदेश की राजनीति की दिशा बदलने का कार्य किया था। राजनीति में जो लोग पीछे रह गए थे, उन्हें आगे लाने की पहल की थी:
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण से प्रेरणा पाकर इस समाज ने अपनी उन्नति की है और देश में अपना विशेष स्थान बनाया है। श्री कृष्ण से जुड़ी लीलाओं से संबंधित मध्यप्रदेश में स्थित सभी स्थानों को चिन्हित कर उनका विकास किया जायेगा। उज्जैन में सांदीपनि आश्रम का भी विकास किया गया है। मुख्यमंत्री चौहान ने इंदौर में अमर शहीद राव तुलाराम की प्रतिमा स्थापित करने, स्मारक बनाने तथा पदम् श्री डॉ.भक्ति यादव की प्रतिमा उपयुक्त स्थल पर लगाये जाने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री नके यादव समाज से जुड़ी प्रतिभाओं को इंदौर में समाज के बच्चों के विद्या अध्ययन एवं छात्रावास के लिये उपयुक्त स्थान चिन्हित कर भूमि आरक्षित करने के प्रयास किये जायेंगे यह भी घोषणा की।