CM शिवराज 78,641 छात्रों को दिए 25-25 हज़ार की लैपटॉप राशि, अगले सत्र से CBSE के छात्रों को भी मिलेगा लैपटॉप
भोपाल- हज़ारों स्कूली बच्चों के भरा लाल परेड मैदान और उनके बीच मप्र के बच्चों में लोकप्रिय मामा शिवराज सिंह चौहान को देखकर,मिलकर खुशी से भरे दिखे। मुख्यमंत्री शिवराज ने ‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह’ में प्रदेश के 78,641 विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए 25-25 हजार रुपये की राशि उनके खातों में अंतरण की।
मुख्यमंत्री शिवराज जैसा देश वैसा भेष में दिखाई देते हैं बच्चों के बीच बच्चें, अभिभावक की भूमिका में दिखाई देते हैं।, जब बुजुर्ग के पास होते हैं तब बेटे की तरह मिलते हैं, किसान के साथ किसान की तरह। यानी हर रंग में घुलने मिलने वाले शिवराज जनता की नब्ज समझते हैं इसलिए वो मप्र के 4 बार के मुख्यमंत्री हैं।
आज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों से एक अभिभावक के रूप में बात करते हुए कहा मेरे बेटे-बेटियों, जैसे तुम्हारे मम्मी पापा तुम्हारे उज्ज्वल भविष्य के लिए सोचते हैं, वैसे ही मैं भी दिन-रात तुम्हारे भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए सोचता रहता हूं। इसलिए जब मैं मुख्यमंत्री बना तो मैंने फैसला किया कि दूसरे गांव अगर बेटियां पढ़ने जाएंगी तो उन्हें साइकिल दी जाएगी। जब मैं मुख्यमंत्री बना तो मध्यप्रदेश में केवल 5 मेडिकल कॉलेज थे। अब हमने मेडिकल कॉलेज की संख्या 25 कर दी है ताकि बच्चों को डॉक्टर बनने का मौका मिल सके। अभी मैं तीन लाख बच्चों की फीस भरवा रहा हूँ। मेरी बेटियों, पहले दूसरे गांव में 8वीं के बाद बेटियां पढ़ने नहीं जाती थीं, क्योंकि दूसरे गांव जाना हो तो मम्मी-पापा पैदल नहीं जाने देते थे। इसलिए मैंने साईकल दी थी ताकि आगे की पढ़ाई में किसी प्रकार समस्या न जाये।
वही मुख्यमंत्री लैपटॉप योजना के बारे में कहा कि एक जमाना था कांग्रेस का और एक आज का जमाना है…कमलनाथ सरकार ने लैपटॉप योजना को बंद कर दिया हैं जिसको लेकर भाजपा हमेशा हमलावर दिखाई देती हैं।
योजनाओं का लाभ कुछ बच्चों को नही मिल पाता हैं जिसकी जानकारी को साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल से सभी टॉपर बच्चों को स्कूटी दी जाएगी। जबकि कांग्रेस ने फीस और लैपटॉप देना बंद कर तुम्हारा भविष्य अंधकारमय बनाने का पाप किया। मेरो बच्चों, कभी हताश और निराश मत होना।अगर और जरूरत होगी, तो मामा तुम्हारे लिए नई योजना भी बना देगा। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज ने बड़ी घोषणा करते हुए CBSE बोर्ड के बच्चों को भी जोड़ते हुए लैपटॉप देने वाली योजना में जोड़ने की घोषणा की। यानी अगले सत्र से इन संस्थाओं के बच्चों को इस योजना का लाभ मिलेगा। मध्य प्रदेश में केंद्रीय शिक्षा विभाग से संबंधित सीबीएसई बोर्ड के कई सारे स्कूल है जिसमें लाखों की संख्या में छात्र पढ़ाई करते हैं काफी समय से मांग उठाई थी जिस को पूरा करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने आज इस मांग की घोषणा की और अगले सत्र से CBSE के छात्र भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे।