पीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं को सीएम शिवराज ने दी बड़ी खुशखबरी, जाने क्या किया बदलाव

भोपाल। पीएससी की तैयारी कर रहे मध्य प्रदेश के युवाओं को सीएम शिवराज ने बड़ी खुशखबरी दी है। कोरोना काल में पिछले 2 साल से परीक्षा नहीं होने के कारण कई युवा ओवरएज हो रहे थे जिसे देखते हुए अब शिवराज सरकार ने पीएससी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आयु सीमा में एक बार के लिए 3 साल की वृद्धि की है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कोविड के कारण पिछले वर्षों में पीएससी की परीक्षा स्थगित हो गई थी, जिस कारण कई बच्चे ओवरएज हो गए। कुछ बच्चों ने मुझसे आग्रह किया था कि परीक्षा न होने के कारण जो बच्चे ओवर एज हुए हैं, उनके साथ अन्याय हो रहा है इसलिए एक बार के लिए आयु सीमा बढ़ाई जाए। हमें बच्चों का तर्क न्याय पूर्ण लगा और इसलिए हम यह फैसला कर रहे हैं पीएससी की जो अधिकतम आयु सीमा थी उसमें 3 साल की वृद्धि की जाएगी, एक बार के लिए ताकि इन बच्चों को न्याय मिल सके।