छतरपुर को दी सीएम शिवराज ने बड़ी सौगातः सतई को बनाया तहसील
छतरपुर। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज अपने एक दिवसीय दौरे पर बुंदेलखंड के छतरपुर पहुंचे। यहां सीएम बिजावर में आयोजित मौनिया महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम ने बिजावर वासियों को भरोसा दिलाया कि विकास और जनकल्याण में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि नशे से दूर रहें और बाकी लोगों को भी जागरूक करें। साथ ही सीएम ने सतई को आज से तहसील घोषित कर दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा बिजावर में आईटीआई, कौशल विकास केंद्र नहीं है अब इसी साल यहां आईटीआई खोली जाएगी। अभी सतई में जो छोटा अस्पताल है उसका भी उन्नयन कर उसे सिविल अस्पताल बनाया जाएगा। बिजावर के शासकीय कॉलेज में अभी केवल बीए की क्लासेस लग रही हैं अब यहां बीएससी और बीकॉम की पढ़ाई भी शुरू करवाई जाएगी। सीएम ने बुंदेलखंड की ऐतिहासिक धरोहरों को नमन करते हुए कहा कि बुंदेलखंड में रामराजा सरकार, दतिया की पीतांबरा माई, कुंडेश्वर महाराज, बांदकपुर के गागेश्वर देव, कंदारिया महादेव है यह अद्भुत धरती है। यहां जल्द ही केन-बेतवा लिंक योजना के तहत सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। 44 हजार करोड रुपए की केन बेतवा योजना से बुंदेलखंड के गांव-गांव में पानी आएगा और यह पंजाब को मात दे देगा खेती के मामले में क्योंकि यहां के किसान काफी मेहनती हैं। यहां पीने के पानी का भी संकट है इसलिए गांव की कुछ जमीन जा सकती है लेकिन मैं आश्वस्त करता हूं आप लोग चिंता ना करें कलेक्टर,कमिश्नर एक-एक जगह देखेंगे और किसान को उसकी जमीन का पूरा पैसा दिया जाएगा हम किसानों को किसी भी कीमत पर घाटे में नहीं रहने देंगे।
मोर पंख लिए नगरिया की थाप पर थिरके सीएम
बुंदेलखंड की परंपरा है कि मौनिया महोत्सव में कन्हैया को याद करते हुए लोग मोर पंख हाथ में लेकर नगरिया बजाकर नाचते और गाते हैं। सीएम भी जनता के साथ उनकी खुशी में शामिल हुए और कहा कि यह मौनिया महोत्सव हर साल धूमधाम से मनाया जाएगा। अब इसे मध्य प्रदेश सरकार के कैलेंडर में स्थान मिलेगा। साथ ही सीएम ने कुछ जगह पर असमय बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान पर भी राहत राशि देने की बात कही।