कारम डैम से पानी छोडने बेहतर रणनीति बनाने पर सीएम शिवराज ने दी पूरी टीम को बधाई, कहा: सभी ने एकजुट होकर जीवटता का बेहतर परिचय दिया
भोपाल। धार के कारम डैम में पानी का बहाव तेज होने से अब डैम फूटने का खतरा पूरी तरह टल गया है। पानी छोडने के लिए बेहतर रणनीति बनाने पर सीएम शिवराज ने पूरी टीम को बधाई दी है। शनिवार रात साढे 9 बजे रात से पानी बांध से छोडना शुरू किया गया था। एक तरफ पहाड़ी को ध्यान में रखते हुए वहां से कट किया गया क्योंकि वहां चट्टान थी और दूसरी तरफ से पाल धीरे धीरे कटती गई, जिससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा मैं इस काम में लगे सभी साथियों को हृदय से बधाई देना चाहता हूं। सबने जबरदस्त जीवटता का परिचय दिया, जनता का भी आभार प्रकट करता हूं कि संकट की घड़ी में जनता ने भी धैर्य नहीं खोया। 18 गांव की जनता ने प्रशासन के हर निर्देश को माना। एक अप्रत्याशित संकट था और एक बार तो हम सब हिल गए थे जब लगा कि एक साथ अगर पानी निकल गया तो बांध फूटने के कारण तबाही आ जाएगी लेकिन धैर्य पूर्वक आपदा प्रबंधन की रणनीति बनी। पीएम मोदी का हर क्षण हर पल मार्गदर्शन मिलता रहा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली से एक्सपर्ट टीम भी भेजी और फोन पर भी लगातार वो गाइड करते रहे।
सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों में दिखा जनता को बचाने का जुनून: सीएम
सीएम शिवराज ने बताया कि परसों से जिस अभियान में हम लगे थे, आज उसका तीसरा दिन है। हमारी पूरी टीम ने कोई और काम नहीं किया, सबकी एक ही ज़िद, जुनून और जज्बा था कि लोगों की जिंदगी बचा पाए और वह हम कर पाए। सभी कल आजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाइए, पूरे आनंद के साथ अपने गांव में, अपने घर में मनाइए। इस काम में पूरी टीम ने समर्पण भाव के साथ रात-दिन काम किया।
रात 3 बजे तक भोपाल से सीएम, अधिकारी करते रहे मॉनिटरिंग
बताया जा रहा है कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 3 बजे तक सभी अधिकारी सीएम के साथ बल्लभ भवन स्थित सिचुएशन रूम से मॉनिटरिंग करते रहे। सुबह भी मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से पल-पल का अपडेट लेते रहे, ये आपदा प्रबंधन का उत्तम उदाहरण है कि कारम डैम के लीकेज से उपजी परिस्थितियों से निपटा जा सका। बेहतर रणनीति के तहत डैम को कट करके बायपास बनाने का प्लान बनाया गया।