सीएम शिवराज ने कोरोना से माता-पिता को खो चुके बच्चों संग मनाई दिवाली, बोले: कभी घबराना मत मामा हर पल हर क्षण आपके साथ है
- सीएम ने बच्चों की मेडिकल, इंजीनियरिंग की भी पूरी फीस भरवाने का ऐलान किया
भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को राजधानी में उन बच्चों के साथ दिवाली मनाई जिनके सिर से कोरोना काल में माता-पिता का साया उठ गया था। सीएम और उनकी पत्नी साधना सिंह ने बच्चों को दुलार किया और अपने हाथों से खाना खिलाया। सीएम ने बच्चों में आगे बढ़ने का जोश भरते हुए “छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी”, “नदिया चले चले रे धारा” गीत स्वयं गाया और कहा कि बच्चों कभी घबराना मत जीवन कभी ठहरता नहीं है, आपका शिवराज मामा आपको हर संकट से पार ले जाएगा। साथ ही नन्हे बच्चों ने “आओ फिर से दिया जलाएं”, “बम-बम भोले” जैसे कई गीत गाए और दिवाली के अवसर पर अपने जीवन में आशा की नई किरण जलाई।
कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पुष्प वर्षा कर बच्चों का स्वागत किया। सीएम ने बच्चों से कहा कि आप लोगों को निराश होने की जरूरत नहीं है। यह जीवन है लगातार आगे बढ़ता है अगर निराश हुए तो जिंदगी बोझ बन जाएगी इसलिए जिंदगी को आनंद से जिए। उन्होंने बच्चों को भरोसा दिलाया कि आप लोग चिंता मत करो आपका शिवराज मामा हर पल हर क्षण आपके साथ खड़ा है, आप लोगों के लिए ही बाल आशीर्वाद योजना बनाई गई है। इसके तहत कोरोना काल में माता-पिता को खो चुके बच्चों को 5 हजार रूपए की मासिक आर्थिक मदद दी जा रही है। बच्चों की 12वीं तक की पढ़ाई की व्यवस्था के साथ ही उनकी उच्च शिक्षा की फीस भी शिवराज सरकार भरवाएगी।
हर बच्चे को दिलाएंगे योजना का लाभः सीएम शिवराज
सीएम शिवराज ने कार्यक्रम में कहा कि बाल आशीर्वाद योजना का लाभ हम हर उस बच्चे को दिलवाएंगे जिसके सिर से कोरोना के कारण माता-पिता का साया उठ गया है। बच्चों को वचन दिया कि अगर आप लोगों का एडमिशन मेडिकल या इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ तो चिंता मत करना फीस शिवराज मामा भरवाएगा। साथ ही उन्होंने बच्चों की सहमति मिलने पर प्रतिवर्ष सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित करने की बात कही। वहीं इसी तरह का कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टर के नेतृत्व में किया गया। सीएम हाउस में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में तन्वी, प्रीति, पूनम, मिष्ठी, तनुश्री, संजना और पावना ने भाग लिया।