BJP कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में शामिल हुए CM शिवराज, बोले- PM मोदी ने राजनीति का एजेंडा बदल दिया
सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बीजेपी कार्यालय पहुंचें। यहाँ उन्होंने राज्यसभा उम्मीदवार कविता पाटीदार और सुमित्रा बाल्मीकि के साथ महापुरुषों की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। बता दें, माल्यार्पण के बाद विधानसभा जाएंगे और सुमित्रा बाल्मीकि और कविता पाटीदार राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगी। इसी बीच बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित हुई।
सीएम ने बताया कि हमने ग्रामीण आवास के क्षेत्र में 24 लाख मकान बना कर पूरे कर दिए, 6 लाख मकान में काम चल रहा है। पहले जो सूची थी, वह 30 लाख की थी हम 30 लाख मकान बना कर कंप्लीट कर देंगे। जो शहरी आवास है 5 लाख 5 हजार लोगों को घर मिल चुका है बाकी में भी निर्माण का काम चालू है।
सीएम ने आगे कहा कि अकेले मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में 83 लाख 78 हजार किसानों के खाते में, 13 हजार 400 करोड़ रुपए डाले जा चुके है। प्रधानमंत्री उज्जवला गैस रसोई योजना के अंतर्गत, 89 लाख 84 हजार बहनों को गैस कनेक्शन मिल चुके है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जिसमें मध्यप्रदेश प्रथम है 28 लाख 99 हजार गर्भवती बहनों को, 1261 करोड़ रुपए की राशि मिली है। एक नहीं अनेकों ऐसी योजनाएं हैं जिनका पैसा सीधे खाते में जाता है। अगर कहीं गड़बड़ होती है, हमारी तो दम है कि छापा पड़वाते हैं और बुलडोजर भी चलवाते हैं, यह भारतीय जनता पार्टी करती है।
पीएम मोदी ने राजनीति का एजेंडा बदल दिया
सीएम ने कहा कि आप राजनीति का एजेंडा देख लीजिए, बदल गया है। परिवारवाद, अब कांग्रेस को कहना पड़ रहा है एक परिवार में एक ही टिकट देंगे ये चमत्कार कौन कर सकता था। भारतीय राजनीति के एजेंडे को, विकाश और सुशासन से जोड़ा है तो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जोड़ा है। ये भारतीय जनता पार्टी है।
सुमित्रा बाल्मीकि के बारे में बोले सीएम
सीएम ने कहा कि सुमित्रा बाल्मीकि जी ने सपने में नहीं सोचा था, कभी टिकट मिलेगा राज्यसभा का, मांगने की तो बात ही अलग है। उनका नॉमिनेशन फॉर्म भरना बहुत सरल इसलिए था कि उनके पास कुछ है ही नहीं। मैंने कल रात को कलेक्टर को कहा की जरा देखो और उनको भेजना ज़रा ठीक से पहुँच जाये।तो सवेरे मुझे पता चला कि फार्म में भरने लायक कुछ है ही नहीं, क्योंकि कुछ है ही नहीं उनके पास। एक घर छोटा सा जो उनके पति देव का बाकी कुछ है ही नहीं हमारी बहन के पास। लेकिन वो बाल्मिकी समाज से आती हैं। एक गरीब परिवार से समर्पित कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की, लेकिन नेता हैं तीन बार पार्षद रहीं, चुनी हुई पार्षद, नगर निगम की अध्यक्ष रहीं। तो क्या सुमित्रा वाल्मीकि नेता नहीं है और मुझे गर्व है कि भारतीय जनता पार्टी ने सुमित्रा बाल्मिकी जैसी बहन को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाकर भेजा। ये केवल बड़े नेताओं की पार्टी नहीं है कि बड़े बड़े चेहरे केवल उन्हीं को टिकट दिए जाएंगे। एक तरफ कविता पाटीदार, जमीन से जुड़ी दिन और रात काम करने वाली हमारी बेटी जो पार्टी के महामंत्री हैं। उनको टिकट दिया और एक तरफ सुमित्रा बाल्मीकी जैसे अंत्योदय परिवार से आने वाली बहन को टिकट दिया है। ये नेता हैं और भारतीय जनता पार्टी ऐसे कार्यकर्ताओं को भी नेता बनाती है हमें गर्व है।