किसानों को सीएम शिवराज ने दिलाया भरोसा: रबी की फसल की बोवनी करें खाद की नहीं है कोई किल्लत

भोपाल। एमपी में रबी की फसल की बुवाई में लगे किसानों को सीएम शिवराज ने भरोसा दिलाया है कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की खाद, यूरिया की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं खाद वितरण और आपूर्ति की मॉनिटरिंग कर रहा हूं। सीएम ने किसानों को खाद वितरण में लापरवाही और रिश्वतखोरी करने वालों की शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है।

शुक्रवार शाम साढ़े 4 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो संदेश जारी कर एमपी की जनता से कहा कि मैं खाद की आपूर्ति की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहा हूं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी हालत में खाद की कमी नहीं आने देंगे, साथ ही अगर कोई गड़बड़ करता है या ज्यादा पैसे की मांग करता है तो आप लोग टोल फ्री नंबर 0755-2678403 पर शिकायत दर्ज करवाएं। किसानों के हक का खाद हड़पने और अवैध रूप से बेचने वालों को शिवराज सरकार सख्त से सख्त सजा देगी। रबी की बुवाई के लिए मध्यप्रदेश में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है यूरिया, डीएपी, पोटाश, एसएसपी सभी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। सीएम ने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें जितनी जरूरत हो आप उतना खाद ले सकते हैं।

असमय बारिश से हुए फसलों के नुकसान की करेंगे भरपाई: शिवराज

सीएम ने बताया कि असमय हुई बारिश के कारण कई जगह खरीफ की फसलों को नुकसान पहुंचा है मैं किसान को तकलीफ में नहीं देख सकता। उन्होंने कहा कि अगर किसी किसान की फसल खराब होती है तो उसकी केवल फसल ही नहीं बच्चों का भविष्य भी बर्बाद होता है। किसान कितनी कठिनाई में रहते हैं यह मैं समझ सकता हूं। जहां फसलों को नुकसान हुआ है वहां सर्वे करवाने के निर्देश दिए हैं। क्षति के आंकलन के आधार पर राहत की राशि दी जाएगी और फसल बीमा योजना का भी लाभ दिलाया जाएगा। सीएम ने भरोसा दिलाया कि जिन किसानों की फसल खराब हुई है या नुकसान पहुंचा है उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है हम उन किसानों को संकट से बाहर निकाल कर ले जाएंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us