सिंगरौली कलेक्टर से सीएम शिवराज ने पूछा: जिन्होंने आंगनबाड़ियों को गोद लिया क्या वह आंगनबाड़ी आते हैं या सिर्फ कागजों तक ही सीमित हैं

- सिंगरौली में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में 261 करोड़ के निवेश के प्रपोजल आने पर सीएम ने अधिकारियों को बधाई दी।
भोपाल। सीएम हेल्पलाइन में आई शिकायतों के निराकरण में चौथे स्थान पर रहे सिंगरौली जिले की मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज ने आज समीक्षा बैठक की। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने आवास से ही सिंगरौली जिला कलेक्टर समेत आला अधिकारियों से चर्चा की। सीएम ने अधिकारियों से पूछा कि वहां कितने स्व-सहायता समूह बने हैं, क्या काम हो रहे हैं और स्व-सहायता समूह की बहनों की मासिक आय कितनी हो रही है सीएम ने अधिकारियों को स्व-सहायता समूह को पूरी ताकत से बढ़ावा देने के लिए कहा।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली जिला प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि सिंगरौली में गौरव दिवस बहुत अच्छे से मनाया गया कई दिन तक कार्यक्रम हुए इसके लिए सभी को बधाई देता हूं। वहां इन्वेस्टर सम्मिट भी अच्छे से हुआ, 261 करोड़ के प्रपोजल आए इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं। स्वच्छता के क्षेत्र में सिंगरौली में अच्छे काम हो रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि अब तक कितनी आंगनबाड़ियों को कितने लोगों ने गोद लिया है। साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि वह लोग आंगनवाड़ी आते हैं या सिर्फ कागजों में ही गोद ले लिया। आंगनवाड़ी केंद्रों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए अभियान चलाने और आंगनवाड़ी केंद्रों को आइडियल बनाने के निर्देश दिए। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिंगरौली में जो भी स्थानीय उद्योग लगे उनमें प्रमुखता से स्थानीय लोगों को रोजगार मिले इसके लिए युवाओं को स्किल्ड बनाएं। साथ ही उन्होंने 7 तारीख को आयोजित होने वाले अन्न उत्सव के बारे में भी चर्चा की।
जनता के हित के लिए बेहतर काम करें: सीएम
सीएम शिवराज ने अधिकारियों को बताया कि जनता की संतुष्टि ही मेरी पहली प्राथमिकता है, हम जनता के लिए ही हैं। जनता को यह संतोष होना चाहिए कि सरकार उनके लिए काम कर रही है, उनकी संतुष्टि के असेसमेंट की व्यवस्था कीजिए। अपराधियों को नेस्तनाबूद कर दो, नशे की शिकायतों पर कार्रवाई करो। मेरे पास फीडबैक का सिस्टम है, यदि आप काम अच्छे से नहीं करोगे तो मैं गंभीरता से लूंगा और अगर अच्छा काम करोगे तो मैं साथ खड़ा हूं।