3 आरोपियों से 51 पिस्टल बरामद करने पर सीएम शिवराज ने की बड़वानी पुलिस की सराहना, जल्द किया जाएगा पुरस्कृत
भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस लगातार अवैध हथियार तस्करों पर नकेल कसती जा रही है। गुरुवार को बड़वानी पुलिस ने तीन सिकलीगारों को अवैध हथियार लिए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से हथियार बनाने के सामान समेत करीब 10 लाख रुपए कीमत की 51 देशी पिस्टल जब्त की हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़वानी जिला पुलिस की सराहना की है। वही बड़वानी पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
बड़वानी पुलिस को गुरुवार दोपहर सेंधवा और वरला के उमरटी गांव में कुछ लोगों द्वारा अवैध हथियार रखे होने की सूचना मिली थी। एसपी दीपक कुमार शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस ने तत्काल दबिश देकर जंगल से तीन सिकलीगारों को पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के पास से 51 देशी पिस्टल के साथ ही अर्धनिर्मित कट्टे व अन्य सामान भी बरामद किया है। आरोपियों की पहचान ग्राम उमर्टी, बड़वानी निवासी बलजीत पिता ख्याल सिंह, राजेन्द्र सिंह पिता प्रितम सिंह और पर्वत सिंह के रूप में हुई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इस कार्रवाई के लिए बड़वानी पुलिस को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को कहा कि वह इस प्रकार की कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखें और देश को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में योगदान दें।