उत्कृष्ट कार्य और नवाचार करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को आज सीएम शिवराज और राज्यपाल करेंगे सम्मानित

भोपाल। 1 नवंबर से शुरू हुए मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस समारोह का आज बड़े ही धूमधाम से समापन होगा। रविंद्र भवन में आयोजित समापन समारोह में राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा है। यहां सीएम शिवराज और राज्यपाल मंगू भाई पटेल द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
शाम साढे 6 बजे रविंद्र भवन में आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में मध्य प्रदेश के 9 अधिकारियों को गौरव पुरस्कार, 4 को सीएम उत्कृष्टता, 6 अधिकारियों को नवाचार के लिए सीएम का उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रथम श्रेणी में पुलिस थानों की रैकिंग का नवाचार शुरू करने के लिए भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर, डीजीपी विनीत कपूर, एसीपी अजय मिश्रा को नागरिक सेवा प्रदाय सूचना प्रौद्योगिकी एवं सुशासन सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह द्वितीय श्रेणी में निरक्षरता से आजादी अभियान चलाने के लिए मंडला जिले को शिक्षा एवं मानव संसाधन विकास पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह और श्वेता कानवे महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्राप्त करेंगी। इसी तरह सीएम राइज स्कूल में उल्लेखनीय काम के लिए प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग रश्मि अरुण शमी अभय वर्मा, आयुक्त, सीपीआई और डीएस कुशवाह, उप संचालक को सम्मानित किया जाएगा। वहीं श्री महाकाल लोक परियोजना की अधोसंरचना में अहम योगदान देने के लिए संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह, उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और सीईओ स्मार्ट सिटी आशीष पाठक को सम्मानित किया जाएगा।
एमपी का गौरव बढ़ाने वालों को मिलेगा गौरव सम्मान
वहीं कार्यक्रम में मध्यप्रदेश गौरव सम्मान 2022 के तहत पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। जहां पर्यावरण एवं जल संरक्षण श्रेणी में सबसे पहला पुरस्कार नर्मदा समग्र भोपाल संस्थान से संस्थागत श्रेणी में कार्तिक सप्रे को दिया जाएगा। वहीं वीरता पूर्ण कार्य की श्रेणी में सेनानी हॉक फोर्स बालाघाट पुनीत गहलोत, रजनीश कोल और जितेंद्र तोमर को सम्मानित किया जाएगा। सामाजिक सुधार में योगदान देने के लिए गायत्री परिवार से राजेश पटेल को सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा एवं खेलकूद की श्रेणी में सरस्वती शिक्षा परिषद के राजकुमार आचार्य और रूबीना फ्रांसिस को सम्मानित किया जाएगा।