CM ने कहा शासकीय सेवा का मतलब जनता की सेवा

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास कार्यालय समत्व भवन में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों में 1 लाख सरकारी पदों पर नियुक्ति के क्रम में आबकारी, श्रम और सहकारिता विभाग के चयनित 741 अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र प्रदान कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।मुख्यमंत्री ने कहा हमने 15 अगस्त को तय किया था कि 1 साल में 1 लाख सरकारी नौकरियों में भर्ती करेंगे।हमारा अभियान निरंतर चल रहा है, लगभग 60 हजार भर्तियां हम कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा हम लोग नारे लगाते हैं “बिन सहकार, नहीं उद्धार”अकेले नहीं, साथ मिलकर काम करेंगे तो समृद्धि की तरफ बढ़ेंगे…आज सहकारिता विभाग के सभी हमारे नियुक्ति पा रहे बेटे-बेटियों को मैं बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूँ।सीएम ने कहा शासकीय सेवा का मतलब जनता की सेवा है। नियुक्ति मिलने के बाद कर्तव्य, जिम्मेदारी का भाव मन में हो क्योंकि हम पर प्रदेश की प्रगति और विकास निर्भर है।मुख्यमंत्री ने कहा संपूर्ण मध्यप्रदेश की जनता मेरा परिवार है और मैं सरकार भी परिवार की तरह ही चलाने का प्रयास करता हूँ। मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति आय जो कभी 2002-03 में 11,000 रुपये हुआ करती थी, अब बढ़कर ₹1,40,000 हो गई है।प्रदेश में कई कुशल, अर्धकुशल और अकुशल श्रमिक हैं। उनको सुरक्षित और कामकाजी वातावरण मिले। प्राइवेट सेक्टर में उनका शोषण ना हो, उनको उचित वेतन मिले ऐसी अनेक बड़ी जिम्मेदारी हम पर है।काम का आनंद तब है, जब हम इसे बड़ा लक्ष्य मानकर करें।आप सभी अपना काम पूरी मेहनत, प्रमाणिकता, ईमानदारी, समन्वय से मिलजुल कर और अपने प्रदेश व देश के साथ ही जनता को ध्यान में रखकर करें, तभी काम करने में आनंद आएगा।