सीएम ने किया पन्ना में सीमेंट प्लांट का शुभारंभ, कहा: स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

पन्ना। एमपी में निवेश लाने और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत सीएम शिवराज ने आज पन्ना में सीमेंट प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सिंघानिया ग्रुप को श्री महाकाल लोक में एक धर्मशाला का निर्माण कराने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मंत्री बृजेंद्र सिंह, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि खेती में मध्य प्रदेश लगातार प्रगति कर रहा है। गेहूं के उत्पादन और उपार्जन में मध्यप्रदेश ने पंजाब को पीछे छोड़ दिया है। आने वाले समय में लोगों को रोजगार देना है तो उसके लिए खेती के साथ ही उद्योगों का विकास भी जरूरी है। पन्ना में कृषि महाविद्यालय स्थापित करने और कृषि आधारित उद्योग लाने की कोशिश करने की बात कही। सिंघानिया ग्रुप को पन्ना के ग्राम देवरा में सीमेंट प्लांट लगाने के लिए सीएम शिवराज ने प्रोत्साहित किया ताकि यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके। सरकार द्वारा उद्योगों को यहां आईटीआई से ट्रेनिंग देकर स्किल्ड मैनपॉवर उपलब्ध कराए जाएंगे।