श्योपुर, मुरैना और भिंड के कलेक्टरों को सीएम ने दिए निर्देश, जनता को ना हो किसी प्रकार की परेशानी

भोपाल। विगत दिनों मध्यप्रदेश में हुई अतिवृष्टि के चलते अभी भी कई नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसी क्रम में आज सीएम शिवराज ने प्रदेश में वर्षा की स्थिति, चंबल बेसिन में बाढ़ और राहत कार्यों की समीक्षा की। वहीं मुरैना में एक टापू में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। सीएम ने लोगों से प्रशासन के हर निर्देश मानने की अपील की।
गुरुवार दोपहर वल्लभ भवन स्थित सिचुएशन रूम में आयोजित बैठक में सीएम शिवराज ने चंबल संभाग के श्योपुर, मुरैना और भिंड जिला कलेक्टर्स को आवयशक निर्देश दिए। सीएम ने उनसे कहा कि जनता की सुरक्षा ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने लोगों से सावधान व सतर्क रहने की अपील। प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति सुधर रही है। पानी नीचे उतर रहा है लेकिन अभी भी भिंड और मुरैना जिलों में चंबल नदी में पानी लगातार बढ़ रहा है। यमुना नदी के पानी के ज्यादा प्रवाह के कारण चंबल का पानी यमुना में तेजी से पहुंच नहीं पा रहा है। बैक वाटर आने के कारण भिंड और मुरैना दोनों में चंबल नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। यहां किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बोट और सेना के 3 हेलीकॉप्टर तैयार रखे गए हैं।
जनजीवन प्रभावित ना हो इसलिए पूरी तरह से अलर्ट है प्रशासन
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि गांधी सागर और कोटा से अब पानी बहुत कम छोड़ा जा रहा है लेकिन यमुना नदी के पानी के कारण संकट की स्थिति बन रही है। श्योपुर में चंबल का पानी घटना शुरू हुआ है। जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड के जवान, कलेक्टर, एसपी हमारे जनप्रतिनिधि मंत्री गण सब लगातार सतर्क है। मैं भिंड और मुरैना जिलों की जनता से अपील करना चाहता हूं, कि पानी अभी बढ़ने की संभावना है और अब पानी बढ़ेगा तो फैलेगा बहुत इसलिए अपने जीवन की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन का हर आग्रह स्वीकार करें।
मध्यप्रदेश में अब बाढ़ की स्थिति कई जिलों में सुधार रही है, पानी नीचे उतर रहा है। लेकिन अभी भी भिंड व मुरैना जिलों में चंबल में पानी लगातार बढ़ रहा है। हम पूरी तौर से सतर्क और सावधान हैं। श्योपुर में चंबल में पानी घटना शुरू हुआ है लेकिन भिंड, मुरैना में बहुत सावधानी की जरूरत है। pic.twitter.com/E8ZUfSEUWO
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 25, 2022