सीएम ने मेधावी विद्यार्थियों को बांटी लैपटॉप राशि, कहा: अर्जुन की तरह लक्ष्य पर नजर रखो सफलता जरूर मिलेगी
भोपाल। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को 12वीं की परीक्षा में 75% से अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों का पुष्प वर्षा कर सम्मान किया और 25-25 हजार रूपए लैपटॉप खरीदने के लिए 91 हजार 498 बच्चों को ऑनलाइन वितरित किए। सीएम ने बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए जीवन में क्या बनना है यह लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने की बात कही। कार्यक्रम में मंत्री इंदर सिंह परमार, महापौर मालती राय समेत कई लोग मौजूद रहे।
लाल परेड ग्राउंड में आयोजित मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में सीएम शिवराज ने कहा बच्चों आप सब लोगों को 75% से अधिक अंक लाने पर बधाई, आपके माता-पिता और शिक्षकों को भी बहुत-बहुत बधाई। सीएम ने मंच से ही बच्चों को अपने मन की बात बताई और कहा कि मुझे हमेशा बहुत खुशी होती है जब मैं आप सब लोगों के बीच होता हूं। उन्होंने बताया कि यह राशि बच्चों को इसलिए दे रहा हूं ताकि आपके लैपटॉप की जरूरत पूरी हो सके और आप बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकें। बीच में 15 महीने कांग्रेस की सरकार आ गई थी और उसने मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप देना ही बंद कर दिए थे। सीएम ने भरोसा दिलाया कि अब हर साल बच्चों को लैपटॉप खरीदने के लिए राशि देंगे, अगले साल यह संख्या और बढ़ेगी।
अभी यह पड़ाव है, मंजिल बाकी है: शिवराज
सीएम शिवराज ने बच्चों से कहा कि मैं भी सरकारी स्कूल में पढ़ा हूं। हमारे सरकारी स्कूलों के बच्चे अब चमत्कार कर रहे हैं। बच्चों आप लोग ध्यान रखें ये पहला पड़ाव है अभी आप लोगों को और आगे बढ़ना है, आपकी मंजिल बहुत आगे आपको बहुत आगे तक पहुंचना है। सीएम ने बच्चों में आगे बढ़ने के लिए जोश भरते हुए कहा कि आप लोग जो ठान लो वह पूरा कर सकते हो, दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं जो आप नहीं कर सकते इसलिए आप लोग अपना लक्ष्य तय करो और उसकी प्राप्ति के लिए जुट जाओ।
मेधावी विद्यार्थियों की फीस मामा भरवाएगा: शिवराज
सीएम ने मंच से बच्चों से कहा कि हमने आपके लिए मैधावी विद्यार्थी योजना बनाई है। 70% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों की फीस यह शिवराज मामा भरवाएगा, आपके मम्मी-पापा नहीं। आपको डॉक्टर बनना है तो नीट की परीक्षा क्लियर करो, अगर आपका प्राइवेट कॉलेज में भी एडमिशन हुआ तो चाहे फीस 8 लाख या 10 लाख सालाना हो वह भी मामा भरवाएगा। इंजीनियर बनना हो तो जेई-मैंस का एग्जाम दो आपकी फीस शिवराज मामा भरवाएगा।
स्टार्टअप शुरू करने पर शिवराज सरकार देगी गारंटी
सीएम ने बच्चों को बताया कि हमने स्वरोजगार को बढ़ावा देने और नए-नए स्टार्टअप शुरू करने वालों के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना बनाई है। इसमें 50 हजार से लेकर 50 लाख रुपए तक का लोन बैंक देगा और उसकी गारंटी आपके मम्मी-पापा नहीं शिवराज मामा, भारतीय जनता पार्टी की सरकार लेगी। हम युवाओं को आगे बढ़ने में साधन और सुविधाओं की कमी नहीं होने देंगे। साथ ही उन्होंने भविष्य को लेकर परेशान रहने वाले बच्चों के लिए कैरियर काउंसलिंग सेल की स्थापना करने की भी बात कही।