क्लोरीन गैस रिसाव मामला: मंत्री सारंग ने दिए जांच के निर्देश, बोले: कोई गंभीर नहीं केवल प्रिकॉशन के तौर पर कराया गया अस्पताल में भर्ती
भोपाल। शहर के ईदगाह हिल्स इलाके में स्थित नगर निगम के वाॅटर फिल्टर प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव मामले में मंत्री विश्वास सारंग ने जांच के निर्देश दिए हैं। मंत्री विश्वास सारंग ने अस्पताल पहुंचकर क्लोरीन गैस से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। गैस रिसाव से सांस लेने में तकलीफ के चलते शाहजहानाबाद थाना प्रभारी सौरभ पांडे समेत आसपास की बस्तियों के करीब 70 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गैस के रिसाव को देखते हुए आज कई बस्तियों में पानी की आपूर्ति नहीं की गई है।
मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि वॉटर फिल्ट्रेशन प्लांट में पानी को फिल्टर करने की प्रक्रिया में क्लोरीन गैस का इस्तेमाल होता है। हर फिल्ट्रेशन प्लांट में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए क्लोरीन गैस के सिलेंडर के पास ही 5 फीट गहरा वाटर टैंक बनाया जाता है ताकि अगर कभी सिलेंडर लीक हो तो उसे वाटर टैंक में डाल दिया जाए जिससे कि वो गैस हवा में न मिले। जब लीकेज हुआ तब सिलेंडर पूरा भरा हुआ था उसे एकदम से रोका नहीं जा सकता था क्योंकि पूरा सिलेंडर खाली होने में करीब 36 घंटे लगते हैं ऐसे में सिलेंडर को वाटर टैंक में डाल दिया गया और ऊपर से चूने का छिड़काव किया गया लेकिन वाटर टैंक ओवरफ्लो होने से पानी निचली बस्तियों में चला गया जिस कारण कुछ लोगों को दिक्कत आई थी। हालांकि किसी को कोई गंभीर दिक्कत नहीं हुई है। जिनको सांस लेने में दिक्कत और उल्टी हो रही थी उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, अब सब लोग ठीक हैं। रात साढ़े 3 बजे तक सिलेंडर पूरी तरह से खाली हो गया और सावधानी बरतते हुए निचली बस्तियों को खाली करवा कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया। गैस रिसाव के मामले में जांच के निर्देश दिए हैं अगर कोई दोषी पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एक नजर में जाने पूरा मामला
बुधवार रात ईदगाह हिल्स स्थित मदर इंडिया कॉलोनी में क्लोरीन गैस के हिसाब से हड़कंप मच गया था। बताया जा रहा है कि नगर निगम के फिल्टर प्लांट में क्लोरीन गैस के सिलेंडर में रिसाव होने पर सिलेंडर को वाटर टैंक में डाल दिया गया था और वाटर टैंक का पानी ओवरफ्लो होकर नाली के रास्ते निचली बस्तियों तक पहुंच गया। यहां अचानक क्लोरीन गैस फैलने से लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगी जिसके बाद कुछ देर के लिए लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय, कलेक्टर अविनाश लवानिया, निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी, नगर निगम अध्यक्ष समेत पुलिस और फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंच गया था।
रात भर पुलिसकर्मी और युवा करते रहे घरों की निगरानी
गैस के रिसाव की पुष्टि होते ही शाहजहानाबाद, कोहेफिजा, टीला जमालपुरा इलाके में स्थित बस्तियों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि सूने मकानों में किसी तरह की चोरी की वारदात न हो इसके लिए घरों के बाहर युवा और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया और सभी रात भर वहां पहरा देते रहे।