मुख्यमंत्री का संकल्प, बहनों का सम्मान कभी कम नही होने दूंगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुरहानपुर जिले के शाहपुर में आयोजित कार्यक्रम में ‘मुख्यमंंत्री लाड़ली बहना योजना’ शुरू करने के लिए कार्यक्रम में आई बहनों ने केले के रेशे और हल्दी से बना रक्षासूत्र बांधकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया व आभार जताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मेरी लाड़ली बहनों ने मुझे राखी बांधी है।
मैं ये संकल्प लेता हूं कि इस राखी का मान और बहनों का सम्मान कभी कम नहीं होने दूंगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने बचपन में बेटियों के साथ भेदभाव होते देखा था, जब मुख्यमंत्री बना तो बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्या विवाह योजना समेत अनेक योजनाएं बनाई। अब बहनों को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है।
‘मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना’ के अंतर्गत गरीब और 5 एकड़ से कम जमीन वाले किसान परिवार की पात्र सभी बहनों को इसका लाभ मिलेगा। योजना के अंतर्गत बहनों को प्रतिमाह ₹1000 यानी प्रतिवर्ष ₹12000 की राशि प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ के 25 मार्च से आवेदन भरे जाएंगे। मार्च-अप्रैल में आवेदन भरे जाएंगे और मई में उनकी जांच होगी। 10 जून से ₹1000 आपके खाते में आना शुरू हो जाएंगे।