ऊर्जा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे मुख्यमंत्री
भोपाल- 24 घंटे बिजली की उपलब्धता और बिजली को लेकर आ रही दिक्कतों को दूर करने की दिशा में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऊर्जा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे। मध्यप्रदेश में बिजली की व्यवस्था, शिकायतों का निपटारा, नई सुविधाएं समेत सभी विषयों पर चर्चा होगी। मानसून में बिजली व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हो सकती है। किसानों को दिए जाने वाले बिजली को लेकर भी चर्चा हो सकती है। दोपहर 2.30 बजे बैठक होगी। ऊर्जा विभाग से संबंधित सभी अधिकारियों को शामिल होने के निर्देश दिए हैं। बैठक में ऊर्जा विभाग के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर,PS आदि अधिकारी शामिल हो सकते हैं।
ऊर्जा के क्षेत्र में वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत की तरफ सरकार बढ़ती दिखाई दे रही हैं जिसमें विंड एनर्जी,सोलर एनर्जी आदि बड़े पैमाने पर बढ़ाये जा रहे है ताकि भविष्य में ऊर्जा को लेकर किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। बिजली चोरी को रोकना भी बड़ा टास्क रहा हैं विभाग का। जिसके लिए स्मार्ट मीटर लगाए गए जो काफी हद तक चोरी रोकने में कामयाब साबित हुए हैं।