मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कि स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक: सिकल सेल और सर्पदंश पर दिए विशेष निर्देश

जशपुरनगर, 12 सितंबर 2024: बगीचा विकासखंड के सेक्टर क़ुर्रोग और झिक्की में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सिकल सेल पॉजिटिव मरीजों की स्थिति की विशेष जांच की गई, साथ ही यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि सभी सिकल सेल पॉजिटिव मरीज हाइड्रॉक्सीस दवा ले रहे हैं या नहीं। एमसीडी प्लस सर्वे में संदिग्ध मरीजों की सूची तैयार कर विकासखंड कार्यालय में प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए।

इस समीक्षा के दौरान सर्पदंश की घटनाओं पर भी चर्चा की गई और कहा गया कि, सर्पदंश होने पर मरीजों को तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया जाए। मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य संस्थाओं में दवाओं का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए सतत प्रयास करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “राज्य के हर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित होनी चाहिए और मरीजों को समय पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।”

मलेरिया कार्यक्रम के तहत पॉजिटिव मामलों पर तत्काल सर्वेक्षण और दवा वितरण के निर्देश दिए गए, जबकि टीबी कार्यक्रम में लक्ष्यानुसार लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करने के साथ प्रति एसएचसी 7 स्पुटम कलेक्शन का आदेश दिया गया। मुख्यमंत्री साय ने आयुष्मान कार्ड के शत-प्रतिशत निर्माण और सभी संभावित हितग्राहियों के पंजीकरण को प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिए।उपस्थित अधिकारियों बैठक में कहा गया कि आयुष्मान कार्ड में सभी संभावित हितग्राहियों का कार्ड बनाना सुनिश्चित करे,जिनका कार्ड बनना संभव है। आईपीडी के विरुद्ध में सत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड ब्लॉक करने के निर्देश पीएचसी प्रभारी को दिए गए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us