कलेक्टर कॉन्फ़्रेस में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिए सख्त आदेश, कहा – स्थानीय स्तर पर ही समस्याओं का समाधान करें
रायपुर, 12 सितंबर 2024: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टरों को सख्त निर्देश दिए हैं कि स्थानीय स्तर की समस्याओं का समाधान वहीं पर सुनिश्चित किया जाए, ताकि लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर राजधानी रायपुर का रुख न करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रशासन को जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई जनसमस्याओं पर त्वरित और प्रभावी कदम उठाना चाहिए। मुख्यमंत्री साय ने कहा, सरकार की प्राथमिकता है कि जनता को उनके अपने जिलों में ही सुविधाएं और समाधान मिले। स्थानीय प्रशासन को सतर्कता के साथ काम करना होगा ताकि छोटी समस्याओं को लेकर लोग परेशान न हों।
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों का समाधान पारदर्शी और तेज़ी से हो, जिससे राज्य के विकास की प्रक्रिया सुचारू रूप से आगे बढ़ सके।