मुख्यमंत्री शिवराज को बहनों द्वारा 101 फिट लंबी रखी भेंट की गई
बैतूल में आयोजित महिला सम्मेलन एवं मुख्यमंत्री भू-अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने बैतूल की बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि बैतूल के इतिहास में इतनी बढ़ी संख्या में बहनें कभी नहीं आईं जितनी यहाँ आईं हैं, आज मैं यहाँ क्रांति का शंखनाद करने आया हूँ। चारों तरफ मैं देख रहा हूँ आज बैतूल की धरती पर मेरी बहनों का समुद्र उमड़ा हैं, उन सभी को मेरा प्रणाम।यह कार्यक्रम कोई कर्मकांड नहीं है,मैं सामाजिक क्रांति का शंखनाद कर रहा हूँ।
भारत की धरती पर हमारी बहन, बेटियाँ, माताएं कभी उपेक्षित नहीं थीं, हमारे यहाँ कहा गया है, यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः।
राम से पहले सीता, नारायण से पहले लक्ष्मी, का नाम लेना हमारी संस्कृति है।
हमने तय किया बहनों का राजनीतिक सशक्तिकरण करना है, इसलिए 50% आरक्षण चुनाव में दिया, मेरी बहनें आज जनपद अध्यक्ष है, पार्षद हैं, मेयर हैं। एक और क्रांति का शंखनाद हमने किया पुलिस में भी 30 % भर्ती बेटियों की करने का निर्णय लिया। इस निर्णय का भी बहुत विरोध हुआ।
कार्यक्रम में बहनों के द्वारा 101 फिट लंबी रखी मुख्यमंत्री शिवराज को भेंट की गई।