मप्र में हुई ओलावृष्टि पर मुख्यमंत्री शिवराज ने की प्रधानमंत्री मोदी से बात
मध्यप्रदेश में हुई ओलावृष्टि के कारण फसलों के नुकसान का जायजा लेने मुख्यमंत्री जमीनी हकीकत जानने के लिए आज 2 जिलों का दौरा करेंगे। सागर और विदिशा जिले का दौरा करके मुख्यमंत्री ओलावृष्टि में हुई फसलों का जायजा लेकर मुआवजे की घोषणा कर सकते हैं।
आज मुख्यमंत्री ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि मैं केवल दो स्थानों पर नहीं जाऊंगा। उन दो स्थानों पर फसलों की स्थिति देखने के बाद मैं पूरा मध्य प्रदेश के किसानों की बात करूंगा।
मैं किसान भाइयों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि फसलों का नुकसान हुआ यह सही है जिनकी फसल खराब हुई है। लेकिन वह चिंता ना करें मैं उनके साथ हूं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार उनके साथ है।
आज मैंने प्रधानमंत्री जी को भी फोन पर बात करके ओलावृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी दी है।
मैं अपने किसान भाइयों और बहनों को कहना चाहता हूं। संकट है। परेशानी है। लेकिन आपकी क्षति का आकलन होगा और क्षति का आकलन करके, हम नुकसान की भरपाई करेंगे। राहत की राशि देकर भी और फसल बीमा योजना का लाभ दिलाकर भी!
आज फिर एक बार मैं प्रदेश के सभी किसान भाइयों को कहना चाहता हूं, हर खेत तक पहुंचना मेरा शायद संभव नहीं है। लेकिन मैं हर जिले की चिंता करूंगा जहां फसलें खराब हुई हैं, मैं हर गांव की चिंता करूंगा जहां फसलें खराब हुई है। मैं हर किसान की चिंता करूंगा जहां फसलें खराब हुई है।
मेरे किसान भाइयों और बहनों अपने आप को अकेला मत समझना इस संकट की घड़ी में, मैं तुम्हारे साथ खड़ा हूं और मैं तुम्हें इस संकट के पार निकाल कर ले जाऊंगा यह मेरा संकल्प है।
वही मुख्यमंत्री शिवराज ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी प्रामाणिक झूठे हैं। अपने झूठ के लिए उन्होंने पहले भी सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगी है, इसके बाद भी झूठ बोलने से बाज नहीं आते हैं।
उन्होंने मध्यप्रदेश में भी कहा था कि 10 दिन में सभी किसानों का कर्जा माफ कर देंगे, लेकिन सवा साल में भी कर्जा माफ नहीं किया।