मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिर दिखाई संवेदनशीलता ,बड़वानी के 66 बेघर कुष्ठ रोगियों को पक्का मकान देने की घोषणा की

बड़वानी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज फिर संवेदनशीलता का उदाहरण पेश करते हुए बड़वानी के 66 बेघर कुष्ठ रोगियों को पक्का मकान देने की घोषणा की। कुष्ठ रोगी प्रधानमंत्री आवास योजना से इसलिए वंचित थे कि उनके पास स्वयं की भूमि नहीं थी। बता दें कि बड़वानी नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 में स्थित आशाग्राम ट्रस्ट में वर्ष 1980 से कच्चे मकानों में निवासरत। है। मुख्यमंत्री चौहान ने संवेदनशील निर्णय करते हुए इन्हें मकान उपलब्ध कराने की पहल की जिस पर इन सभी को आशा ग्राम ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराई गई भूमि पर मकान बनाने की सहमति पर सभी 66 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराए गए. मुख्यमंत्री जी के सूत्र वाक्य “ जहां चाह वहाँ राह “ को निकलना ही पड़ता है. इसी की वजह से भूमि उपलब्ध होने पर इनको प्राप्त 2.50 लाख रुपये से और अच्छे मकान बन सकें इसलिए सर्वसुविधायुक्त बेहतरीन कॉलोनी बनाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री के निर्देश पर आशाग्राम की विरान पहाड़ी पर जिला प्रशासन के जनसहयोग से शिवकुंज पर्यावरण पाठशाला की रचना की है। शिवकुंज में आदियोगी की प्रतिमा, विशाल हनुमानजी की प्रतिमा, सहज योग ध्यान केंद्र, ओपन जिम, मुक्ताकाश मंच, मानसिक रोगी उपचार केंद्र, नशा मुक्ति केंद्र, दरी बुनाई केंद्र एवं आशा चिकित्सालय संचालित है। साथ ही पर्यटकों के लिए कैफेटेरिया भी संचालित है।