CM शिवराज ने कहा कोल समाज के बच्चों की उच्च शिक्षा की फीस,मेरी और सरकार जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा जिले के त्योंथर में आयोजित कोल जनजाति सम्मेलन में लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन कर कोलगढ़ी के विकास एवं संरक्षण कार्य का भूमिपूजन एवं त्योंथर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कोल समाज के बच्चों की उच्च शिक्षा की फीस, माता-पिता नहीं, मैं और भारतीय जनता पार्टी की सरकार भरवाएगी।
आपको सम्मानपूर्ण जीवन जीने का अधिकार है।
ये देश अपना बगीचा है, जहां अलग-अलग फूल खिले हैं, उनमें से एक सुंदर फूल है कोल समाज।
त्योंथर में कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार का शिलान्यास संपन्न हो गया है। आज हमने कोल समाज का गौरव, मान-सम्मान और स्वाभिमान लौटाने का पुण्य कार्य किया है।
त्योंथर में कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार के साथ-साथ, वहां भगवान बिरसा मुंडा जी और शबरी मैया की प्रतिमा भी लगाई जाएगी
कोलगढ़ी, कोल समाज का स्वाभिमान और गौरव है। कोलगढ़ी का फिर से जीर्णोद्धार किया जाएगा।