मुख्यमंत्री शिवराज ने सिंधी साहित्य अकादमी का बजट बढ़ाकर 5 करोड़ किया
भोपाल के दशहरा मैदान पर भारतीय सिंधु सभा के बैनर तले आयोजित राष्ट्रीय स्तर के सिन्धी समागम में भारतीय सिंधु सभा ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का समाज की ओर से अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंधी समाज के लिए विशेष घोषणाएं की। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मप्र स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम में राजा दाहर,शहीद हेमू कालानी और संत कंवर राम की जीवनी शामिल होगी।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में सिंधु दर्शन लद्दाख जाने के लिए ₹25000 का अनुदान दिया जाएगा ।
मध्य प्रदेश सिंधी साहित्य अकादमी का बजट बढ़ाकर 5 करोड़ तक किया जाएगा ।
शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा राजधानी में मनुआ भान टेकरी में लगाने के साथ ही जबलपुर और इंदौर में भी स्थापित की जाएगी।
भोपाल में सिंधु संस्कृति की जानकारी देने वाले संग्रहालय प्रारंभ किया जाएगा। कला दीर्घाऐं बनेंगी। राजस्व समस्याओं का हल निकालने के लिए भी मापदंड निर्धारित किए गए हैं ताकि विस्थापित नागरिकों को रियायती दर पर पट्टे मिल जाएं।