मुख्यमंत्री शिवराज ने किया विमान से तीर्थ दर्शन योजना का शुभारंभ
भोपाल- यह मप्र सरकार की ऐतिहासिक पहल करने वाला देश का पहला प्रदेश है। यात्रा का प्रथम चरण आज भोपाल से प्रयागराज की हवाई यात्रा के साथ शुरू हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजा भोज एयरपोर्ट पर आयोजित एक कार्यक्रम में 32 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को विमान से प्रयागराज रवाना किया। इसके साथ ही मध्य प्रदेश ऐसा पहला राज्य बन गया है जो बुजुर्गों को विमान से मुफ्त तीर्थ यात्रा करने का अवसर दे रहा है। रवानगी से पहले सीएम शिवराज ने बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को शाल-श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अद्भुत ओर पवित्र दिन है, जब बुजुर्ग साथियों का विमान से सफर करने का सपना पूरा हो रहा है। सीएम ने कहा कि व्यक्ति आध्यात्मिक शांति चाहता है आज मेरा संकल्प पूरा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते थे कि हवाई चप्पल करने वालों को भी हवाई यात्रा का अवसर मिलना चाहिए। आज इनकी बात सच साबित हो रही है हमारे बुजुर्ग पवित्र प्रयागराज जा रहे हैं।
प्रथम चरण की शुरुआत हुई
आगामी 19 जुलाई तक 25 जिलों के तीर्थ-यात्री 25 फ्लाइट्स से प्रयागराज, शिर्डी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर धाम की तीर्थ-यात्रा करेंगे। मध्यप्रदेश सरकार बुजुर्गों को देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर रेलमार्ग से यात्रा कराने में सर्वप्रथम पहल कर अग्रणी रही है। मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना की रेलमार्ग से शुरूआत वर्ष 2012 से हुई। अब तक 782 विशेष ट्रेन चला कर 7 लाख 82 हजार बुजुर्गों को प्रदेश सरकार ने तीर्थ-यात्रा कराई है। वायुयान से मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना का प्रथम चरण भोपाल से आज प्रारंभ हुआ।