मुख्यमंत्री शिवराज ने 218 करोड़ की लागत के विकासकार्यों का किया लोकार्पण

भोपाल में संत हिरदाराम नगर, भोपाल में शहीद हेमू कलाणी जी की प्रतिमा के अनावरण एवं रु. 218 करोड़ की लागत के विकासकार्यों का किया लोकार्पण ।
मुख्यमंत्री शिवराज लगातार विकास कार्यों की झड़ी लगाए हुए हैं इससे पहले भी भोपाल की हुज़ूर विधानसभा में कोलार सिक्स लेन जो की 222 करोड़ की बनाई जा रही हैं उसका लोकार्पण किया था।

मुख्यमंत्री शिवराज ने आज बैरागढ़ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हेमू कलाणी जी ऐसे क्रांतिकारी सपूत थे, जो 19 साल की उम्र में देश की आजादी के लिए फाँसी पर झूल गए।
कांग्रेस उनको भूल गई। उनको तो यही लगता है कि आजादी केवल एक ही खानदान ने दिलाई है।
लालघाटी से फंदा तक कोई कॉलेज नहीं है। इस साल जब सत्र प्रारंभ होगा तो बैरागढ़ में कॉलेज खोल दिया जाएगा।
हमारे सिन्धी पट्टों का मामला अटका पड़ा है। एक पट्टा देने के लिए थोड़ा सा प्रीमियम जमा कर देंगे, तो वो जस्टीफ़ाइड होगा। 150 वर्गमीटर का प्रीमियम 5% था जिसे घटाकर हमने 1% कर दिया है। मैं कलेक्टर से कह रहा हूँ, शिविर लगाए जाएँ। जो जहाँ रह रहा है, कैचमेंट की जमीन छोड़ कर, उनको कहीं और स्थापित करेंगे, बाकी को पट्टे दे दिए जाएंगे।
पहले हर कहीं शराब की दुकानों पर अहाते बने थे, उसमें लोग दारू पीते थे। कई बार ये लोग आपराधिक गतिविधियाँ करते थे। 31 मार्च के बाद सारे दारू के अहाते बंद कर दिए जाएंगे, ताकि पीकर कोई गड़बड़ न करे।
केवल इतना ही नहीं, अगर पीकर कोई ने गाड़ी चलाई, तो उसमें भी सजा का प्रावधान कर रहे हैं, मैं आपका दिन-रात साथ दे रहा हूँ, आप भी अपने भैया का साथ देने का संकल्प लें।
कार्यक्रम में विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय आदि सेकड़ो की संख्या जनता उपस्थित थी