मुख्यमंत्री शिवराज ने ‘यूथ महापंचायत’ की तैयारियों की समीक्षा की

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समत्व भवन में आयोजित बैठक में 23 मार्च को भोपाल में होने वाली यूथ महापंचायत की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यूथ महापंचायत में होने वाली यूथ नीति के संदर्भ में विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री ने सम्बंधित विभाग से ली और जिम्मेदार अधिकारियों को कार्यक्रम से सम्बंधित दिशा निर्देश जारी किए।
समत्व भवन में मप्र युवा मोर्चा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवा नेताओं व पदाधिकारियों ने भेंट कर युवाओं के विकास के लिए युवा नीति बनाने पर मुख्यमंत्री शिवराज का आभार व्यक्त किया।