सीधी जिले में मुख्यमंत्री शिवराज ने दी बड़ी सौगातें
आज महखोर, जिला सीधी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आयोजित लाडली बहना महासम्मेलन एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज सीधी के इस गाँव में जनसमुद्र उमड़ा हुआ है, विशेषकर मेरी हजारों लाडली बहना यहाँ पर आई हैं, उन सब का मैं धन्यवाद करता हूं।
मैं अपनी बहनों की जिंदगी बदलने के अभियान पर निकला हूं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के रूप में एक सामाजिक क्रान्ति हो रही है।
मैं सीधी जिले की जनता का अभिनंदन करना चाहता हूं कि यहाँ पर बेटा-बेटी में फर्क नहीं किया जाता।
हमने कानून बनाया कि स्थानीय निकाय की आधी सीटों पर सिर्फ बहनें चुनाव लड़ सकेंगी। आज बहनें को अगर चुनाव में रिजर्वेशन नहीं मिलता तो क्या बहनें चुनाव लड़ पातीं, आज बहनें राज चला रही हैं।
प्रधानमंत्री जी भारत को भगवान का वरदान हैं। उन्होंने भी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया। प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को घर देते हैं और उसमें भी घर पति और पत्नी दोनों के नाम किया।
इसके अलावा मध्यप्रदेश में अगर बहन के नाम पर संपत्ति खरीदेंगे तो एक प्रतिशत स्टाम्प ड्यूटी लगेगी।
30 अप्रैल तक लाडली बहना योजना के आवेदन भरे जा रहे हैं, जो बहनें रह गईं हों वो फॉर्म भर दें। मई में इनकी जांच होगी और 10 जून को बहनों के खाते में योजना की पहली राशि आपके खाते में आ जाएगी, हर महीने दस तारीख को आपके खाते में पैसा आ जाएगा।
ये अपने परिवार की सरकार है, अपने घर की सरकार है।
कांग्रेस के जमाने में पैसे का दुरुपयोग होता था, हम इस पैसे से आपकी जिंदगी बदलने का काम कर रहे हैं।
गोपद नदी से सिंचाई की व्यवस्था करने का आज भूमिपूजन हुआ है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हमने तय किया है कि भविष्य में किसी गाँव में हैंडपम्प की जरूरत नहीं होगी, पाइपलाइन बिछाकर और नल लगाकर पानी पहुंचाने का काम करेंगे।
मड़वास को तहसील बना दिया जाएगा। इसके अलावा मड़वास में कॉलेज भी खोला जाएगा। मड़वास चौकी को पुलिस थाने में बदल दिया जाएगा। निवास को उप-तहसील बनाने का काम किया जाएगा। मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 50 बिस्तर वाला बनाया जाएगा।
सीधी के ग्राम गोतरा में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में जिले के पात्र 6 हजार भूमिहीन हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र वितरित कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।