मुख्यमंत्री शिवराज ने छिंदवाड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित किया

आज छिंदवाड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अमित भाई ने छिंदवाड़ा में कदम भी नहीं रखा और कांग्रेस वाले घबरा गए। उन्होंने वीडियो जारी कर एक सवाल पूछा है कि 5,600 करोड़ रुपये की सिंचाई कॉम्प्लेक्स परियोजना का काम क्यों रोक दिया?
सुन लो कमलनाथ, हमने इसलिए रोका है कि तुमने बिना डिजाइन के अनुमोदन के, बिना कार्य प्रारंभ किये ठेकेदारों को 2,150 करोड़ रुपये का भुगतान करने का पाप किया है।
हम जाँच कर रहे हैं, अधिकारी सस्पेंड हुए हैं। तुम किसी योजना में खाते जाओ और चलता रहे, हम ऐसे नहीं होने देंगे। प्रधानमंत्री जी ने कहा है, न खाऊँगा, न खाने दूंगा!
तुमने किया क्या है? सवा साल भ्रष्टाचार किया। हमने मेडिकल कॉलेज के लिए 800 करोड़ स्वीकृत किये हैं। तुमने 1,500 करोड़ स्वीकृत किये थे लेकिन खाने के लिए किये थे। हम 800 करोड़ में ही शानदार मेडिकल कॉलेज बनाएंगे।
सड़कें, माचागोरा डेम, बिजली, पानी, हितग्राहियों को लाभ कौन दे रहा है? छिंदवाड़ा तुम्हारी जागीर है क्या कमलनाथ, कोई ठेका लेकर रखा है क्या?
बड़ी डींग हाँकते हैं कि मैंने ये कर दिया, वो कर दिया, अरे सरकार कहाँ थी तुम्हारी, सारे काम तो भाजपा की सरकार ने किये?
कमलनाथ का बस चले तो कह दें कि पातालकोट भी मैंने ही बनवाया है! अब ये बाजीगरी नहीं चलेगी।
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश, प्रदेश और छिंदवाड़ा आगे बढ़ रहा है।
अभी विकास यात्रा में छिंदवाड़ा में 4 लाख से ज्यादा नए हितग्राही हमने योजनाओं से जोड़े।
बेटी को लाड़ली लक्ष्मी हमने बनाया, आयुष्मान कार्ड हमने दिया, तुमने क्या दिया?
कमलनाथ ने पाप किया था, 0% ब्याज पर कर्ज देना कमलनाथ ने बंद किया।
बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति की बहनों को 1,000 रुपये देना बंद कर दिया।
हम बेटियों की शादी करते थे, तुमने अहंकार में 51,000 देने का कहा, बेटी की शादी हो गई लेकिन कमलनाथ का पैसा नहीं आया!
बुजुर्गों की तीर्थदर्शन योजना बंद करने का पाप कमलनाथ ने किया!
गरीब गर्भवती बहनों को हम 16,000 रुपये देते थे, ये लड्डू के पैसे भी कमलनाथ खा गए।
ये कमलनाथ नहीं कपटनाथ हैं, इन्होंने सभी योजना बंद कर दी! ये कमलनाथ नहीं झूठनाथ हैं, रोज नई घोषणाएँ करते हैं!
हमें जब कहा कि बहनों को 1,000 रुपये देंगे, तो कहने लगे कि 1,500 रुपये कांग्रेस देगी! अरे ढपोरशंख!
बेरोजगारी भत्ता तो दिया नहीं, रोजगार के नाम पर ढोंर चराने और बंदर नचाने का कह दिया!
हम तो सरकारी नौकरी में 1,24,000 पदों पर भर्ती कर रहे हैं।
हमने युवा नीति जारी करके मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना बनाई है, जिसमें युवा काम सीखेंगे और 8,000 रुपये प्रतिमाह भी मिलेगा!
कांग्रेस ने केवल तबाह और बर्बाद किया था! भाजपा की सरकार प्रदेश का विकास और जनता का कल्याण कर रही है।
हमने तय किया है कि 1 अप्रैल से प्रदेश में दारू के सारे अहाते बंद कर दिए जाएंगे।
हमें प्रधानमंत्री जी के सपनों का भारत बनाना है।
अजब कांग्रेस हो गई है। ऊपर प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी! नीचे प्रदेश अध्यक्ष – कमलनाथ, मुख्यमंत्री कौन बनेगा – कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष कौन बनेगा – कमलनाथ, युवाओं का नेता – नकुलनाथ! पूरी कांग्रेस हो गई अनाथ!
ऐसे कमलनाथ की छुट्टी करो छिंदवाड़ा से!
हम अमित शाह जी के मार्गदर्शन में सातों सीटें छिंदवाड़ा में जीतेंगे। पिछली बार लोकसभा का चुनाव बाल-बाल बच गया था, इस बार वो भी जीतेंगे!
आज अमित जी से प्रेरणा प्राप्त कर हम संकल्प लेते हैं कि 2023 में तो प्रदेश में सरकार बनाएंगे ही, 2024 में मोदी जी को प्रचंड बहुमत से प्रधानमंत्री बनाएंगे!
हृदय में संकल्प धारण कीजिए कि कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, सातों विधानसभा सीट और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भाजपा को जिताएंगे और कांग्रेस-मुक्त करेंगे!