मुख्यमंत्री ने कहा धन्य है डिंडोरी जिला जहां बहनें कर रही श्री अन्न का संरक्षण

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डिंडोरी जिले में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन एवं रजत जयंती समारोह के अवसर पर डिंडोरी नर्मदा यात्रा पर आधारित वेबसाइट dindorinarmadayatra.mp.gov.in का अनावरण किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा आज डिंडोरी की जनता को मैं शीश झुकाकर प्रणाम करना चाहता हूँ।
डिंडोरी, मध्यप्रदेश का वह जिला है जहाँ बेटों से ज्यादा बेटियां जन्म लेती हैं।
प्रदेश के कृषि क्षेत्र में महिला किसान योजना के अंतर्गत महिलाओं की हिस्सेदारी और बढ़ाई जाएगी। प्रदेश में कोदो-कुटकी और श्रीअन्न के उत्पादक किसानों की बेहतरी के लिए डिंडौरी जिला पूरे प्रदेश का नेतृत्व करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा सुश्री लहरी बाई और किसान दीदियों ने श्री अन्न कोदो-कुटकी, ज्वार-बाजरा, सांवा समेत अन्य अनाज के बीजों का संरक्षण करने के लिए बीज बैंक बनाए हैं। डिंडौरी जिला धन्य है, जहां बहनें श्री अन्न का संरक्षण कर रही हैं।
खाद और कीटनाशक डाल-डाल कर कई जगह जमीन अपनी उर्वरक शक्ति खो रही है, लेकिन डिंडौरी जिला धन्य है, जहां बहनें खेती के साथ श्री अन्न बीजों को संरक्षित कर रही हैं।
मेरी किसान दीदियों, श्री अन्न बीजों को संरक्षित करने और प्राकृतिक खेती को आगे बढ़ाने के प्रयासों में मध्यप्रदेश सरकार आपके साथ खड़ी है।