विपक्ष के INDIA नाम रखने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज- संतोष सुमन !

दिल्ली- कांग्रेस के नेतृत्व में UPA का नाम बदलकर INDIA करने पर चारो तरफ आलोचना हो रही हैं क्योंकि यह नाम हमारे देश को कहा जाता हैं इसलिए क्या किसी राजनैतिक स्वार्थ के चलते इस नाम का इस्तेमाल करना कहा तक उचित होगा पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा कि उन्हें इस देश के नाम पर गठबंधन का नाम नहीं रखना चाहिए था अगर कल वे हार जाते हैं तो क्या बोलेंगे कि I.N.D.I.A हार गया। मुझे पता चला कि नीतीश कुमार इस नाम को लेकर नाराज हुए हैं। उनकी नाराजगी जायज है। नीतीश कुमार को लगा कि मैं प्रधानमंत्री बन जाऊंगा, लेकिन उनका सपना कल टूट गया अब वे बैकफुट पर आ गए हैं।