मुख्यमंत्री ने किया सीएम इंटर्न्स बूटकैंप का शुभारंभ

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीएम इंटर्न्स बूटकैंप का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि दुनिया में जितने भी बड़े-बड़े काम हुए हैं, हमारे जैसे लोगों ने ही किये हैं। वो कोई अलग से नहीं आए हैं। देशभक्ति और समर्पण के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। इसके लिए सबसे जरूरी है कि हम अपने ऊपर विश्वास करें। जो खुद पर विश्वास करता है, ईश्वर भी उसका साथ देता है। दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं, एक वो, जो हमेशा निराश और हताश रहते हैं, वो जिंदा आदमी को भी मुर्दा कर देते हैं। दूसरे वो होते हैं जो असंभव को भी संभव कर दिखाते हैं। मेरे पिताजी का सपना था कि लड़का पढ़कर डॉक्टर बन जाए। लेकिन मैंने सोचा था कि कुछ विशेष करना चाहिए। ये मानव जीवन कुछ विशेष करने के लिए है, यह मेरे दिमाग में बैठ गया। मैंने बचपन में देखा था, गाँव में मजदूरी जो करते हैं, वो सवेरे 6 बजे से लेकर रात के 7-8 बजे तक काम करते थे। मजदूरी मिलती थी ढाई पाई। मुझे लगता था कि ये बहुत कम है। मैं चरवाहे की हालत देखता था, सर्दी के दिनों में गाल में दरारें पद जाती थीं। मेरे मन में तकलीफ होती थी कि ये कैसी व्यवस्था है! मैंने आंदोलन करने की ठानी। मैं यही कहना चाहता हूँ कि अपने आप को आत्मविश्वास से भर लो। जो सोचोगे वो कर लोगे। ये इंटर्नशिप को साधारण मत समझना, इससे तुम बदलाव ला सकते हो। तुम में से हर एक को तीन-चार पंचायत आवंटित की जाएगी। कलेक्टर्स को जो ट्रेनिंग दी जाती है, वही तुम्हें मिलेगी। सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचे, यह आप देखोगे, इसके साथ ही आपके व्यक्तित्व का विकास होगा। यहाँ जो हमारे पार्टनर हैं, जैसे ही सुना कि यह दुनिया का सबसे बड़ा इंटर्नशिप प्रोग्राम है, ये सब आकर जुड़ गए। आप को दुनिया देख रही है। मैंने जब लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाने की बात कही, तो सभी ने यही कहा कि ये असंभव है। जब 24 घंटे बिजली देने की व्यवस्था करने की बात की, तब भी कहा गया कि असंभव है। आज मध्यप्रदेश में 43 लाख से ज्यादा लाड़ली लक्ष्मी हैं और प्रदेश में 24 घंटे बिजली आती है। आज 1000 बेटों पर 956 बेटी पैदा हो रही हैं। ओवरऑल सेक्स रेशियो 976 हो गया है। हमें यह देखना है कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कहीं गैप तो नहीं है, अगर है तो इसे कैसे पूरा किया जाए, यह आपको सोचना है। मिलकर हम चिन्हित विकास के काम तय कर सकते हैं। काम के बदले में हमने सम्मान निधि देने का निर्णय लिया है। भारत आज ग्लोबल रिसोर्स हब बन गया है। एक डाटा के अनुसार 500 फॉर्च्यून कंपनियों में से 60 के सीईओ भारतीय हैं। हम अपने ज्ञान के बल पर दुनिया में राज कर सकते हैं लेकिन हमें अपने आप को तैयार करना होगा। 1,14,000 पदों पर सरकारी भर्तियाँ चालू हैं। आज अपनी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण अध्याय हम प्रारंभ कर रहे हैं, इसलिए इस ट्रेनिंग को पूरी गंभीरता के साथ लेना। ऐसा भी हो सकता है कि आप में से कुछ लोग नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बन जाएँ और कोई सीएम भी बन जाए!सूरज जब ऊगता है, तो वो सबसे यह नहीं कहता कि देखो मैं सूरज हूँ। जब सूरज ऊगता है, तो सबको पता चल जाता है कि सूर्योदय हुआ है। इसलिए खुद इतना काम करो कि लोग देखें। आप लोग अच्छा काम करोगे, तो छः महीने की ये इंटर्नशिप 12 महीने की कर दी जाएगी और मानदेय 10,000 कर दिया जाएगा।