मुख्यमंत्री ने नांदनेर को 128 करोड़ की 6 सड़क की सौगात
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के बुधनी जनपद के नांदनेर ग्राम में 128 करोड़ की लागत की 6 सड़क का भूमि-पूजन कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने दर्जनों गाँव में नर्मदा नदी से लिफ्ट इरिगेशन योजना के लिए 25 करोड़ रूपये प्रदान करने और महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा स्थापित कराने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री चौहान ने नांदनेर में सेवा सहकारी और उचित मूल्य दुकान का भवन निर्माण, अनुसूचित जाति बस्ती में मंगल भवन और नर्मदा घाट के मरम्मत कार्य को स्वीकृत करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने 2 निराश्रित बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना से छात्रवृति स्वीकृत करने की घोषणा भी की। सांसद श्री रमाकांत भार्गव ने क्षेत्र के चहुँमुखी विकास के लिए मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागरिकों से अपील की है कि सीहोर जिले के सलकनपुर में बनने वाले भव्य और दिव्य देवी-लोक के निर्माण के लिए अपने घर से पूजा-अर्चना कर एक-एक ईंट सलकनपुर जरूर भेजें। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवी-लोक निर्माण का भूमि-पूजन 31 मई को होगा और 15 मई से ईंट संकलित करने का अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान सीहोर जिले के जोनतला में 41 करोड़ 16 लाख की लागत से बनने वाली 10 सड़क, एक बाउण्ड्री वॉल और एक स्वागत द्वार के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए