चक दे मध्यप्रदेश: 88 साल के इतिहास में दूसरी बार रणजी के फाइनल में पहुंचा MP, CM शिवराज ने दी बधाई
मध्यप्रदेश के खिलाड़ियाें ने जाेरदार प्रदर्शन करते हुए रणजी ट्राफी क्रिकेट स्पर्धा के फाइनल में एंट्री मारी है। 88 साल के इतिहास में दूसरी बार रणजी के फाइनल में मध्यप्रदेश पहुंचा है। बता दें, सेमीफाइनल में बंगाल की टीम को हराकर रणजी ट्राफी क्रिकेट स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया है। अब फाइनल में मध्य प्रदेश का सामना मुंबई से होगा।
बेंगलुरू के अलूर मैदान पर खेले जा रहे मैच मध्य प्रदेश ने बंगाल काे 174 रनाें से पराजित किया। मध्य प्रदेश ने पहली पारी के आधार पर 68 रनाें की अहम बढ़त ले ली थी। पहली पारी की बढ़त के आधार पर भी मध्यप्रदेश फाइनल में पहुंच सकता था, मगर टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सीधी जीत हासिल की। पहली पारी में 165 रन बनाने वाले मध्यप्रदेश के बल्लेबाज हिमांशु मंत्री को मैन आफ द मैच चुना गया।
आपको बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश की टीम 1998-99 में फाइनल में पहुंची थी। एमपी का कर्नाटक के खिलाफ था। पहली पारी में बढ़त बनाने के बाद सिर्फ ड्रॉ की जरूरत थी लेकिन अंतिम दिन टीम बिखर गई और मैच हार गई। तब टीम के कप्तान चंद्रकांत पंडित थे और संयोग से इस बार चंद्रकांत मप्र टीम के कोच हैं।
सीएम ने दी बधाई
सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होने लिखा- मध्यप्रदेश की टीम को RanjiTrophy2022 के सेमीफाइनल में पश्चिम बंगाल पर 174 रनों की शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई! शानदार खेल और जीत का यह सिलसिला जारी रहे, फाइनल में भी आप अपने उत्कृष्ट खेल से सबका दिल जीतें, यही शुभकामनाएं!