सीबीआई ने खुलवाए मनीष सिसोदिया के बैंक लाॅकर, 45 मिनट तक तलाशी ली

दिल्ली। केजरीवाल सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की आज सीबीआई ने तलाशी ली। गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक में मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर को सीबीआई की टीम ने खंगाला। सीबीआई की टीम करीब 45 मिनट तक बैंक में मौजूद रही और अधिकारियों से भी पूछताछ की। सीबीआई टीम की जांच के दौरान बैंक के गेट बाहरी लोगों के लिए बंद रखे गए।
दिल्ली की शराब नीति में गड़बड़ी के मामले में घिरे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच करने आज सीबीआई की टीम गाजियाबाद स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंची। बैंक में मनीष सिसोदिया पत्नी सीमा सिसोदिया के साथ मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम बनने से पहले मनीष सिसोदिया गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में रहते थे और उन्होंने तभी इस बैंक में खाता खुलवाया था। सीबीआई की टीम ने उनके बैंक लॉकर को चेक किया। जांच के बाद मनीष सिसोदिया ने अपना बचाव करते हुए मीडिया से कहा कि मेरा परिवार पाक साफ है। सिसोदिया ने कल ही सोशल मीडिया पर टि्वट कर सीबीआई द्वारा मंगलवार को लॉकर खोले जाने बात लिखी थी।